top header advertisement
Home - उज्जैन << विकसित भारत संकल्प यात्रा में सांसद श्री फिरोजिया एवं विधायक श्री पंड्या शामिल हुए शिविरों में विभिन्न सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर हितग्राहियों को लाभ लेने के लिये जानकारी दी

विकसित भारत संकल्प यात्रा में सांसद श्री फिरोजिया एवं विधायक श्री पंड्या शामिल हुए शिविरों में विभिन्न सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर हितग्राहियों को लाभ लेने के लिये जानकारी दी


उज्जैन 29 दिसम्बर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में निरन्तर
निकाली जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार 29 दिसम्बर को जिले के विभिन्न ग्रामों में यात्राएं पहुंचकर
ग्रामीणों को योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। शिविरों के माध्यम से
हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ लेने के लिये जानकारी अधिकारियों के द्वारा दी जा रही है। वहीं प्रचार
वेन के माध्यम से भी जानकारी से ग्रामीणों को अवगत कराया जा रहा है। बड़नगर जनपद पंचायत के
ग्राम चिरोला में विकसित भारत संकल्प यात्रा में सांसद श्री अनिल फिरोजिया एवं क्षेत्रीय विधायक श्री
जितेन्द्र पंड्या आदि शामिल होकर ग्रामीणों से रूबरू होकर भारत सरकार एवं राज्य सरकार की
महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और कहा कि अधिक से अधिक पात्र हितग्राही योजनाओं का
लाभ लें। कृषि विभाग के द्वारा ड्रोन प्रदर्शन से किसानों को लाभांवित किया जा रहा है। इसी तरह शिविरों
के माध्यम से शासन की योजनाओं का प्रचार कर पात्र हितग्राहियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है।

Leave a reply