top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अन्तर्गत माटी शिल्पियों के पंजीयन हेतु आवेदन आमंत्रित

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अन्तर्गत माटी शिल्पियों के पंजीयन हेतु आवेदन आमंत्रित


उज्जैन 29 दिसम्बर। भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा (केन्द्र प्रवर्तित योजना) योजना
अन्तर्गत माटी कला के क्षेत्र में माटी शिल्पियों के लिये उक्त योजना लागू की गई है। इसके अन्तर्गत
लाभ उठाने वाले पात्र शिल्पियों से पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। उक्त
योजना में पोर्टल पर पंजीयन हेतु आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक एवं 50 वर्ष से कम की होना
चाहिये। पोर्टल पर पंजीयन हेतु आवेदक द्वारा पूर्व में केन्द्र शासन अथवा राज्य शासन द्वारा संचालित
पीएमपीजीपी, पीएम स्वनिधि, मुद्रा योजना सम्बन्धी ऋण विगत पांच वर्षों में लिया गया हो तो वह
व्यक्ति शिल्पी आवेदन नहीं कर सकते हैं। योजना का लाभ एक परिवार से एक ही व्यक्ति ले सकेगा।
साथ ही परिवार में कोई व्यक्ति शासकीय सेवा में है तो उस परिवार के किसी भी सदस्य को योजना का
लाभ नहीं मिल सकेगा। योजना में लाभ उठाने के लिये माटी शिल्पी pmvishwakarma.gov.in पोर्टल पर
पंजीयन करना होगा। कारीगर आधिकारिक पीएम विश्वकर्मा योजना पोर्टल पर या निकटतम सामान्य
सुविधा केन्द्र से आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये जिला पंचायत दमदमा स्थित माटी कला
बोर्ड कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a reply