top header advertisement
Home - उज्जैन << 70 छात्रों को दी एटीकेटी विश्वविद्यालय में हुआ हंगामा

70 छात्रों को दी एटीकेटी विश्वविद्यालय में हुआ हंगामा


विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा गुुरूवार को घोषित बीए एलएलबी द्वितीय सेमेस्टर के परिणाम में एक ही विषय में विद्यार्थियों को एटीकेटी दे दी। परेशान छात्रों ने शुक्रवार को एनएसयूआई के साथ कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा है। बताया गया है कि संभाग में सैंकड़ों छात्र एक ही विषय में कुछ ही अंक से रोक दिए है। कुलसचिव ने सैंपल चैकिंग कराने का आश्वासन दिया है।

विक्रम विश्वविद्यालय के गोपनीय विभाग ने गुरूवार को बीए एलएलबी द्वितीय सेमेस्टर का परिणाम घोषित किया था। परिणाम आने के बाद संभाग के अधिकांश कॉलेजों के विद्यार्थियों को राजनीति विज्ञान विषय में एटीकेटी दी है। परिणाम से आक्रोशित छात्रों ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय पहुंचकर हंगामा मचाया। छात्र एनएसयूआई के बैनर तले ज्ञापन देने पहुंचे थे। छात्र योगेंद्र शर्मा ने बताया कि हमारी कक्षा के सभी छात्रों को एक ही विषय में एक से तीन अंक तक कम देकर एटीकेटी दी है। जबकि अन्य विषयों में सभी के नंबर अच्छे है। कक्षा में करीब 70 छात्र है। छात्रों ने एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीतेश शर्मा के नेतृत्व में कुलसचिव डॉ. प्रज्वल खरे को ज्ञापन सौंपा है। छात्र नेता प्रीतेश शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय का परिणाम बिगड़ा है। बीए एलएलबी द्वितीय सेमेस्टर में पूरे संभाग के विद्यार्थी को एक ही विषय में एटीकेटी दी है। यह कैसे संभव हो सकता है। हालांकि कुलसचिव खरे ने सैंपल मूल्यांकन कराने का आश्वासन दिया है। इस दौरान जिला महासचिव गौतम बैरागी, योगेश शर्मा, वासुदेव पटेल, मधुर दुबे , आदित्य धेपते, मुकुल बैरागी मौजूद थे।

Leave a reply