पटरी पार करते समय अचानक आई ट्रेन से बेटी को बचाने के दौरान पिता ट्रेन की चपेट में आया, पिता की मौत, बेटी घायल
शुजालपुर- जामनेर निवासी बापूलाल मालवीय अपनी बेटी के साथ इलाज कराने के लिए उज्जैन गये थे। वापस लोटते समय शुजालपुर रेलवे स्टेशन पर वे प्लेटफार्म की जगह दूसरी तरफ उतर गए। और पटरी पार करते समय अचानक आई तेज रफ्तार ट्रेन से बेटी को बचाने के दौरान पिता बापूलाल ट्रेन की चपेट में आ गए। ट्रेन की चपेट में आने से बापूलाल की मौत हो गई थी। और उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके इलाज के लिए मालवीय समाज ने परिवार की आर्थिक मदद के लिए 15 हजार की आर्थिक सहायता पीड़ित परिवार को दोबारा उपलब्ध कराई है।