"प्रधानमंत्री टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के अन्तर्गत जिले में 95 ग्राम पंचायत टीबी मुक्त पंचायत हेतु नामांकित"
उज्जैन- जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के अन्तर्गत 05 मार्च को जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयति सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत भवन, उज्जैन में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार पटेल, जिला क्षय अधिकारी डॉ. अरुण कुशवाह, विभागाध्यक्ष पीएसएम आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज डॉ. बीएल मिश्रा, समस्त विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री रितेश चौहान एवं एनटीईपी स्टाफ उपस्थित रहे। बैठक में उज्जैन जिले में नामांकित 95 ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त घोषित करने हेतु सत्यापन टीम का गठबंधन किया गया। उज्जैन जिले में 16 ग्राम पंचायत रजत पदक के लिए और 79 ग्राम पंचायत कांस्य पदक के लिए नामांकित हुए हैं। सत्यापन टीम 10 मार्च तक नामांकित ग्राम पंचायतों का दौरा कर टीबी मुक्त घोषित करने हेतु समस्त संकेतक का सत्यपान करेगी। गत वर्ष 56 ग्राम पंचायत टीबी मुक्त घोषित की जा चुकी है। साथ ही जिला क्षय अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में चल रहे हैं 100 दिवस के नि:क्षय शिविर अभियान में भी लक्ष्य का 95 प्रतिशत स्क्रीनिंग की जा चुकी है और उज्जैन कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देश में अभियान में जन भागीदारी बढ़ाने के लिए नि:क्षय मित्र जोड़ने पर काम भी सतत् किया जा रहा है।