वार्ड क्रमांक 24 अंतर्गत संजीवनी क्लिनिक निर्माण कार्य का भूमि पूजन सम्पन्न विधायक एवं निगम अध्यक्ष द्वारा क्षेत्र के नागरिकों को संजीवनी क्लीनिक की सुविधा मिलने पर शुभकामनाएं दी
उज्जैन- वार्ड क्रमांक 24 के क्षेत्रीय पार्षद एवं जोन क्रमांक 3 के जोन अध्यक्ष श्री सुशील श्रीवास के अथक प्रयासों से वार्ड अंतर्गत 21 लाख की लागत से बहादुरगंज स्थित पुरानी सब्जी मंडी के पास संजीवनी क्लिनिक का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। जिसका भूमि पूजन बुधवार को उज्जैन उत्तर विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव ,भाजपा नगर अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष श्री विजय चौहान द्वारा किया गया। इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों का उपस्थित अतिथियों द्वारा शाल, श्रीफल एवं पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया इस अवसर पर श्री नितिन गौर, श्री अशोक देवड़ा एवं क्षेत्र के सम्माननीय नागरिक उपस्थित रहे।