एफबी पर दोस्ती, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
सोशल मीडिया पर दोस्ती कर शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
महिला थाना पुलिस ने बताया मंछामन कॉलोनी निवासी अभिषेक रेलवे में इंजीनियर है और मक्सी में कार्यरत है। अभिषेक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर नीलगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाली 25 वर्षीय युवती से दोस्ती की। दोनों के बीच फेसबुक (एफबी) पर ही चैटिंग होने लगी और दोनों ने एक-दूसरे के नंबर ले लिए। अभिषेक ने युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया और उसे घर मिलने के लिए बुलाता रहा। उसने शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया।
युवती ने जब अभिषेक से शादी करने की बात कही तो उसने इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़ित युवती ने महिला थाने में अभिषेक के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने आरोपी अभिषेक के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया। महिला थाना प्रभारी लीला सोलंकी ने बताया आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।