top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन की मंडी में नए गेहूं की आवक

उज्जैन की मंडी में नए गेहूं की आवक


कृषि उपज मंडी में करीब 70 क्विंटल नया गेहूं नीलामी में किसान बेच गए। इस बार नए गेहूं के रिकॉर्ड भाव लोकवन के 3350 रुपए के रहे, जो इस सीजन में आगे आना मुश्किल बताया जा रहा है।

उज्जैन से देशभर की बड़ी आटा मिलों को करोड़ों रुपए का गेहूं उज्जैन मंडी से पहुंचता है। इस समय इस प्रकार की क्वालिटी का गेहूं आने से मिल का व्यापार करने वालों की बल्ले बल्ले बताई जा रही है। इस वर्ष गेहूं तादाद में होली के बाद बिकने आने लगेगा। सरकार के 2600 रुपए के नए भाव गेहूं की किसी आवक मंडी में जाम कर रहे हैं।

इस बार 2600 रुपए के भाव सरकारी समर्थन दाम के हो जाने से किसान गेहूं बेचने में जल्दबाजी नहीं कर रहे। इस बार 15 मार्च से खरीदी शुरू होने की खबर से अब चंद दिन का इंतजार करना किसान लाभ वाला मान रहे हैं। कृषि उपज मंडी की अधिक आवक में भी ऑनलाइन सिस्टम से जल्दी ही किसान फ्री हो जाते हैं। मंडी बोर्ड उज्जैन संभाग के संयुक्त संचालक चंद्रशेखर वशिष्ठ द्वारा मंडी सचिवों को प्रथम प्राथमिकता में रखने के साथ अपडेट रिपोर्ट भी तलब की जाती है।

सरकारी टेंडर का गेहूं का आकर्षण समाप्त होने के बाद आटा मिल वाले नए गेहूं पर अच्छी रुचि दिखा रहे हैं। लंबे समय से उज्जैन से आटा मिल में गेहूं पहुंच रहा है। इस समय पुराना नया मिक्स कर ही बचा जा रहा है। मंडी में इस प्रकार का गेहूं 2600 से 2630 रुपए बिक रहा है। पाइंट ऑफ क्वालिटी का गेहूं 3050 तक बिक रहा है।

Leave a reply