top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में फ़्लैट के नाम पर धोखाधड़ी

उज्जैन में फ़्लैट के नाम पर धोखाधड़ी


नीलगंगा थाना क्षेत्र में पहले से बिक चुके एक फ्लैट को दोबारा बेचकर दिल्ली के एक व्यक्ति के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी की गई।नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया नईदिल्ली के जहांगीरपुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले 38 वर्षीय भानु पिता नरेंद्र मल्होत्रा के साथ यह धोखाधड़ी हुई। नीलगंगा थाना क्षेत्र में ओम सांई ओम मल्टी फ्लेटेड टाउनशिप में निर्मित अपार्टमेंट सिल्वर डी के ‍आवासीय फ्लैट नंबर 404 को उन्हें वर्ष 2024 में उज्जैन निवासी नवनीत सिकरवार और शरद मित्तल ने बेचा था।

भानु से 10 लाख रुपए लेकर फ्लैट की रजिस्ट्री भी करवा दी। बाद में पता चला कि जिस फ्लैट को भानु को बेचा गया है, वह तो पहले से ही किसी और को बेचा जा चुका है। ​इसके बाद भानु ने नीलगंगा थाना पुलिस को शिकायत की। नीलगंगा थाना प्रभारी तरुण कुरील ने बताया मामले में जांच के आधार पर आरोपी नवनीत व शरद के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a reply