top header advertisement
Home - उज्जैन << मातृ स्वास्थ्य अन्तर्गत सुरक्षित गर्भपात सेवाओं की देखभाल / सुरक्षित गर्भपात विषय पर आयोजित हुई जिला स्तरीय कार्यशाला

मातृ स्वास्थ्य अन्तर्गत सुरक्षित गर्भपात सेवाओं की देखभाल / सुरक्षित गर्भपात विषय पर आयोजित हुई जिला स्तरीय कार्यशाला


उज्जैन- जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार पटेल ने जानकारी देते हुवे बताया कि, सुरक्षित गर्भपात सेवाऐ मातृत्व स्वास्थ्य का एक महत्वपूर्ण घटक है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से मातृ स्वास्थ्य अन्तर्गत सुरक्षित गर्भपात सेवायें प्रदान करने के लिये व्यापक गर्भपात देखभाल/ सुरक्षित गर्भपात सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सीएमएचओ डॉ. अशोक कुमार पटेल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन 05 मार्च , बुधवार को होटल विक्रमादित्य, उज्जैन में किया गया। कार्यशाला का आयोजन आईपास डवलपमेंट फाउण्डेशन, भोपाल के सहयोग से किया गया, जिसका उद्देश्य सुरक्षित गर्भपात सेवाओं की उपलब्धता में सुधार लाना है। कार्यशाला में व्यापक गर्भपात देखभाल / सुरक्षित गर्भपात सेवाओं के संबंध मे तकनिकी विषय पर ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान की गई और विस्तृत चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही हेतु समझाईश दी गई। कार्यशाला मे सीएमएचओ डॉ. अशोक कुमार पटेल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. के. सिंह,  स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. संगीता पलसानिया, एन.सी.डी. नोडल अधिकारी  डॉ. आदित्य रावल, राज्य स्तरीय सलाहकार श्री विदिश कुलकर्णी,  जिला कार्यकम प्रबंधक श्री मनीष भद्रावले, एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. आदित्य माथुर,  सहायक कार्यक्रम प्रबंधक श्री दिलीप वसुनिया ,  उज्जैन शहरी स्वास्थ्य संस्थाओं के मेडिकल ऑफिसर सहित विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी शामिल हुवे।

Leave a reply