top header advertisement
Home - उज्जैन << 30 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों की मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप की स्क्रीनिंग कर जांच एवं उपचार प्रदान करने हेतु चलाया जा रहा है निरोगी काया अभियान

30 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों की मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप की स्क्रीनिंग कर जांच एवं उपचार प्रदान करने हेतु चलाया जा रहा है निरोगी काया अभियान


उज्जैन- जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार पटेल ने जानकारी देते हुवे बताया कि मधुमेह, उच्च रक्तचाप एवं एन.ए.एफ.एल.बी (नॉन एल्कोहोलिक फेटी लिवर डिसीज)  20 फरवरी  से 31 मार्च  तक निरोगी काया अभियान-2025 का आयोजन मुख्यतः आयुष्मान आरोग्य मन्दिर (उप स्वास्थ्य केन्द्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शहरी/ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक) पर किया जा रहा है। अभियान की समयावधि में सप्ताह में पांच दिवस जिले के आयुष्मान आरोग्य मन्दिर (उप स्वास्थ्य केन्द्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शहरी/ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री सजीवनी क्लिनिक) पर जांच शिविर का आयोजन कर संस्था क्षेत्र के समस्त 30 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों की मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप की जांच एवं उपचार किया जायेंगा। यह विशेष स्क्रीनिंग अभियान गैर-संचारी रोग नियंत्रण के प्रयासों को सुदृढ़ करने और फील्ड स्तर पर समय पर उपचार एवं प्रबंधन सुनिश्चित करने हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण प्रयास है। जिले के समस्त 30 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप का एन.सी.डी. पोर्टल पर इनरोलमेंट से छुटे हुये व्यक्तियों का 100 प्रतिशत स्क्रीनिंग / रीस्क्रीनिंग सुनिश्चित की जायेगी। सी.एच.ओ. द्वारा नवीन इनरोल्ड 30 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों की स्क्रीनिंग एवं इसके अतिरिक्त पूर्व में इनरोल्ड 30 वर्ष से अधिक आयुवर्ग (जिनकी रीस्क्रीनिंग नहीं हुई हैं) के लोगों की रीस्क्रीनिंग सुनिश्चित की जायेगी। समस्त स्वास्थ्य संस्थायें जैसे जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (शहरी/ग्रामीण) मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र पर एनसीडी की अनिवार्य दवाओं की उपलब्धता (ई.डी. एल अनुसार) सुनिश्चित कर एनसीडी रोगियों को दवाईया भी प्रदान की जायेंगी।

Leave a reply