top header advertisement
Home - उज्जैन << आगामी ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर शहर के उद्यानों में हरियाली रहे इस हेतु योजना बनाकर कार्य करें-प्रभारी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी

आगामी ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर शहर के उद्यानों में हरियाली रहे इस हेतु योजना बनाकर कार्य करें-प्रभारी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी


उज्जैन- ग्रीष्म ऋतु को मद्दे नजर रखते हुए शहर के उद्यान, रोटरी और चौराहो पर हरियाली रहे इसके लिए योजना बनायें ,साथ ही शहर के उद्यानों के रखरखाव के लिए गंभीरता के साथ कार्य करें, उद्यानों के रखरखाव व संधारण में जनभागीदारी किस प्रकार हो सकती है,उस दिशा में प्रयास करें। उक्त निर्देश लोक निर्माण एवं उद्यान विभाग के प्रभारी श्री शिवेंद्र तिवारी द्वारा बुधवार को उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारीयों को दिए। आपने कहा कि शहर में कई उद्यान ऐसे हैं जहां पर जन भागीदारी के माध्यम से अच्छा कार्य हुआ है उससे प्रेरणा लेकर और उद्यानों को जनभागीदारी के माध्यम से आदर्श उद्यान बनाए जाने के लिए प्रयास करना चाहिए,साथ ही शहर के पेड़ पौधों के रखरखाव में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए एवं आगामी ग्रीष्म ऋतु के मददेनजर उद्यानों, रोटरियो,चौराहो पर लगे पेड़ पौधों के संरक्षण की दिशा में योजना बनाएं ।आपने कहा कि जिन स्थानों से पेड़ों को रिट्रांसप्लांट किया जा रहा है या किया जाना है उस कार्य को गंभीरता के साथ करें एवं स्वच्छता अभियान सर्वेक्षण में भी उद्यान विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है उसके मददेनजर विभिन्न मोहल्लों की नागरिक समितियां को साथ लेकर जन भागीदारी का अच्छा प्रयास दिखाई दे, इसके लिए कार्य करें। आपने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि महापौर श्री मुकेश टटवाल के निर्देश पर चक्रतीर्थ एवं अटल उद्यान पर किए जाने वाले कार्य को प्राथमिकता के साथ करें। आपने अटल उद्यान में कार्य करवाने को लेकर लापरवाही करने वाले संबंधित लोगों पर कार्यवाही करने के लिए उद्यान अधिकारी को निर्देश भी दिए। बैठक में बताया गया कि उद्यान विभाग के वाहनों के संधारण को लेकर अगर कहीं कोताही बरती जा रही है तो उसको दुरुस्त करें साथ ही शहर में पेड़ कटिंग के जो प्रस्ताव आ रहे हैं उन प्रस्ताव का समय सीमा पर   निराकृत हो कहीं कोई लापरवाही ना हो इसका विशेष ध्यान रखें, शहर के आदर्श उद्यानों  के लिए कि जा रही कार्रवाई में गति प्रदान करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में उद्यान विभाग प्रभारी श्री मनोज राजवानी, उपयंत्री श्री विवेक मण्डलोई, श्री प्रवीण वाडिया, श्री जेपी डेहरिया सहित अन्य संबंधित अधिकारगण उपस्थित थे।

Leave a reply