उज्जैन शहर चहूंमुखी विकास की ओर लगातार अग्रसर हो रहा है-निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव विधायक एवं निगम अध्यक्ष द्वारा वार्ड क्रमांक 33 अंतर्गत 84 लाख के विभिन्न कार्यों का भूमि पूजन किया गया
उज्जैन- बुधवार को वार्ड क्रमांक 33 की क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती लीला वर्मा के अथक प्रयासों से वार्ड में 84 लाख की लागत से सीमेंट कंक्रीट एवं नाला निर्माण कार्य करवाया जाना है जिसका भूमि पूजन उज्जैन उत्तर विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा किया गया। वार्ड क्रमांक 33 अंतर्गत मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत नगर निगम द्वारा 34 लाख रुपए की लागत से नूतन स्कूल से नरसिंह घाट तक सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण एवं 50 लाख रुपए की लागत से जयसिंह पूरा से लालपुल तक नाला निर्माण कार्य करवाया जाएगा जिसका भूमिपूजन संपन्न हुआ। इस दौरान एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री प्रकाश शर्मा, जोन अध्यक्ष श्री सुशील श्रीवास, मंडल अध्यक्ष श्री अजय तिवारी सर्व श्री जयंत राव गरुड़ एवं क्षेत्र के सम्माननीय नगरीकरण उपस्थित रहे।