top header advertisement
Home - उज्जैन << जनसुनवाई में आमजन की शिकायतें सुनी गई सम्बन्धित विभागों को निराकरण के निर्देश दिये गये

जनसुनवाई में आमजन की शिकायतें सुनी गई सम्बन्धित विभागों को निराकरण के निर्देश दिये गये


उज्जैन 25 जुलाई। प्रति मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई आज कलेक्टर कार्यालय के
द्वितीय तल पर अपर कलेक्टर श्री मृणाल मीना एवं अधिकारियों के दल द्वारा की गई। जनसुनवाई
में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये व्यक्तियों ने अपनी-अपनी समस्याओं के आवेदन दिये गये।
प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उक्त आवेदनों पर कार्यवाही करने के निर्देश सम्बन्धित विभागों को
दिये गये।
जनसुनवाई में आज देवास रोड की पार्श्वनाथ सिटी के श्री विजय जैन बंबोरी एवं अन्य
रहवासियों ने आवेदन-पत्र देकर कहा कि कॉलोनी में विद्युत के घरेलु कनेक्शन नहीं हैं। एमपीईबी को
160 से अधिक रहवासियों ने अधिभार लेकर विद्युत कनेक्शन देने का आवेदन दिया है, किन्तु वहां
सुनवाई नहीं की जा रही है। प्रत्येक रहवासी से प्रति किलोवाट अधिभार की राशि लेकर उन्हें विद्युत
कनेक्शन दिया जाये। आवेदन अधीक्षण यंत्री को कार्यवाही के लिये भेज दिया गया है।

इसी तरह उन्हेल तहसील के नावदा के भगवान सिंह ने आवेदन दिया कि उनकी जमीन पर
व्यक्तियों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है। उज्जैन के मुकेश ने आवेदन दिया कि उनके प्लाट
पर किसी अन्य व्यक्ति ने कब्जा कर लिया है। इसको हटवाया जाये। शाहरूख ने कहा कि उस पर
गलत एफआईआर दर्ज हुई है। उज्जैन निवासी उमाशंकर ने कहा कि उनको पक्षाघात हुआ है। इसका
उपचार शासकीय स्तर से करवाया जाये। ग्राम चिन्तामन की महिलाओं ने आवेदन दिया कि उन्हें
पहले भू-अधिकार योजना के तहत पट्टे दिये जा रहे थे, किन्तु फोरलेन निकलने से वह पट्टे रोक
दिये गये हैं, जबकि अन्य लोगों को पट्टे दिये गये हैं, अत: उन्हें पट्टे दिये जायें। सभी आवेदनों को
सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु प्रेषित कर दिया गया है।

Leave a reply