सूरज नगर में रहने वाले लापता युवक की लाश, करछा रेलवे ट्रेक के पास मिली
उज्जैन- सूरज नगर में रहने वाला एक युवक प्रद्युम्न पिता कृष्णा श्रीवास्तव शनिवार को घर से बिना बताये चला गया था। परिजनों को उसके घर से बिना बतायें जाने पर चिंता हुई। और परिजनों द्वारा महाकाल थाने पहुंचकर युवक की गुमशुदगी दर्ज करवाई गई। पुलिस द्वारा युवक की तलाश के लिए उसके मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की, जो देवासरोड के आस-पास की बताई गई। पुलिस देवास रोड़ पर पहुंची लेकिन युवक कहीं नहीं मिला। और उसका मोबाईल भी कुछ देर बाद बंद हो गया था। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज देखे गए। जिसमें युवक पाइप फैक्ट्री की ओर जाता दिखाई दे रहा हैं। गुमशुदा युवक के परिजन पुलिस के साथ देवास तक उसे खोजने के लिए गए। लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस बीच सूचना मिलने पर रविवार सुबह नरवर थाना पुलिस ने विक्रमनगर और करछा रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रेक के पास से एक युवक का शव बरामद किया। शव को देखकर आशंका जताई जा रही हैं कि ट्रेन से टकराया होगा। पुलिस को शव के पास से ड्रायविंग लायसेंस और कुछ दस्तावेज मिले हैं। जिनके आधार पर शव की पहचान की गईं। युवक के परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और जांच शुरू की गईं।