सांसद अनिल फिरोजिया ने अजीब बयान नरेंद्र मोदी को मूंछ का बाल और राहुल गांधी व सोनिया गांधी को पूंछ का बाल
उज्जैन क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया ने अजीब बयान दिया है। उन्होंने एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मूंछ का बाल और राहुल गांधी व सोनिया गांधी को पूंछ का बाल बताया।
सांसद ने कहा, आटा किलो से मिलता है, लेकिन राहुल गांधी उसे लीटर में बताते हैं। राहुल गांधी ने गरीबी नहीं देखी इसलिए उन्हें किलो और लीटर में अंतर समझ नहीं आता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबी देखी है, उनकी मां ने गरीबी में उनका पालन पोषण किया, वो गरीबी को समझते हैं।
सांसद फिरोजिया रतलाम जिले के आलोट में सड़क के भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचे थे। सांसद ने कायाकल्प योजना के अंतर्गत 1 करोड़ 7 लाख से बनने वाली सड़क का भूमिपूजन किया। उन्होंने मोदी सरकार के 9 सालों के विकास कार्यों को बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो 55 सालों में नहीं किया, उससे ज्यादा का मोदी सरकार ने 9 साल में कर दिया। दोनों के कार्यों को तराजू में तोला जाए तो नरेंद्र मोदी का पलड़ा भारी रहेगा।