top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << राजधानी के सरकारी स्कूलों में तिलक लगाकर किया गया विद्यार्थियों का स्वागत। विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्‍तकें भी बांटी गईं।

राजधानी के सरकारी स्कूलों में तिलक लगाकर किया गया विद्यार्थियों का स्वागत। विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्‍तकें भी बांटी गईं।


भोपाल- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सरकारी व निजी स्कूल ग्रीष्‍मावकाश के बाद मंगलवार से पुनः खुल गए। डेढ़ महीने की छुट्टी के बाद सुबह की पाली में छठवीं से बारहवीं तक की कक्षाएं शुरू हुई। स्कूलों में फिर से रौनक लौटी। भोपाल जिले में सरकारी हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूलों की संख्या 131 है। इनमें करीब 20 हजार विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। वहीं प्राइवेट स्कूलों की संख्या दो हजार के करीब हैं। इसमें सीबीएसई और आइसीएसई स्कूल भी शामिल हैं। शासकीय स्‍कूलों में पहले दिन विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके अलावा निजी स्कूलों में बच्‍चों को चाकलेट भी वितरित की गईं। बच्‍चे भी डेढ़ माह की छुट्टी के बाद स्‍कूल पहुंचकर और अपने दोस्‍तों से मिलकर काफी खुश नजर आए। डेढ़ माह ग्रीष्‍मावकाश के बाद स्कूलों में फिर लौटी रौनक, पहले दिन बच्‍चों में नजर आया उत्‍साह

Leave a reply