top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जून मंगलवार को भोपाल मप्र में रहेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जून मंगलवार को भोपाल मप्र में रहेंगे


भोपाल- 27 जून को भोपाल में तीन घंटे रहेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी। वह भोपाल के अलावा शहडोल भी जाएंगे। भोपाल में प्रधानमंत्री मोदी 27 लगभग तीन घंटे रुकेंगे। वह यहां आकर सबसे पहले रानी कमलापति स्टेशन से इंदौर और जबलपुर के बीच दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही मध्‍य प्रदेश को दो वंदेभारत ट्रेनों की सौगात और मिल जाएगी। इससे पहले पीएम मोदी ने अपने पिछले भोपाल दौरे के दौरान रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्‍सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी। रानी कमलापति स्‍टेशन के इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां से वह देश के 10 लाख बूथों पर डिजिटल रैली को संबोधित करेंगे। पहले प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो भी प्रस्तावित था, पर अब नहीं होगा। भोपाल पहुंचा वंदे भारत ट्रेन का रैक, रानी कमलापति स्‍टेशन से जबलपुर के लिए ट्रायल होगा, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

Leave a reply