top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << भोपाल में शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर चयनित अभ्यर्थियों ने स्कूल शिक्षा मंत्री के बंगले का किया घेराव

भोपाल में शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर चयनित अभ्यर्थियों ने स्कूल शिक्षा मंत्री के बंगले का किया घेराव


भोपाल- मध्यप्रदेश प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 उत्तीर्ण संघ ने मंगलवार को स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के बंगले का घेराव किया।बंगले पर अभ्यर्थियों को मंत्री से मिलने से रोका गया। इस पर अभ्‍यर्थी उनके पीए को ज्ञापन देकर वहीं पर डट गए। वह प्राथमिक शिक्षक के 51 हजार पदों पर भर्ती करने की मांग कर रहे हैं। प्रदेश भर से आए करीब 200 अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री से मिलकर अपनी मांग रखने की कोशिश कर रहे हैं। प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक चयनित शिक्षकों ने शिक्षक भर्ती पद वृद्धि के साथ भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थी घेराव करने निकले। इसमें महिला चयनित शिक्षक भी हैं, जो अपने बच्चों को साथ लेकर आई हैं और भूख हड़ताल पर बैठी हैं। 12 दिन से महिला चयनित शिक्षक रक्षा जैन व रचना व्यास भूख हड़ताल पर बैठी हैं। मंगलवार को रचना व्यास की तबीयत फिर खराब हो गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। उनके साथ अन्य सभी महिला शिक्षक धरने पर डटी हुई हैं। सभी अभ्यर्थी सुबह 10 बजे से दंडवत प्रणाम करते हुए लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआइ) से मंत्री के बंगले पर पहुंचें। बता दें, कि प्राथमिक शिक्षक चयनित अभ्यर्थी लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआइ) के सामने दो जून से भूख हड़ताल कर रहे हैं।

Leave a reply