मध्यप्रदेश सरकार फिर लेगी 4 हजार करोड़ रुपये का कर्ज, अब तक सवा 3 लाख करोड़ ले चुकी
भोपाल- मध्य प्रदेश सरकार इस वित्तीय वर्ष में दूसरी बार चार हजार करोड़ रुपये का कर्ज उठाएगी। रिजर्व बैंक के मुम्बई कार्यालय के माध्यम से अपनी गवर्मेन्ट सिक्युरिटीज का विक्रय कर बाजार से चार हजार करोड़ रुपये का नया कर्ज उठाया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2020-21 राजस्व आय- एक लाख 46 हजार 376 करोड़ 78 लाख रुपये
इस ऋण का पूर्ण भुगतान 11 साल बाद किया जाएगा तथा इस बीच साल में दो बार कूपन रेट पर ब्याज का भुगतान होगा। वर्तमान वित्त वर्ष में यह दूसरा कर्ज होगा। इससे पहले राज्य सरकार ने 30 मई 2023 को बाजार से दो हजार करोड़ रुपये का कर्ज उठाया था। इसको मिलाकर मध्य प्रदेश सरकार पर सवा तीन लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज भार हो गया है।
तीन साल में राजस्व आय से अधिक किया व्यय
अब मध्य प्रदेश सरकार पर सवा तीन लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज भार हो गया है।