मध्यप्रदेश की पांच लाख महिलाओं के खाते में अगले हफ्ते तक आएंगे एक-एक हजार रुपये।
मध्यप्रदेश- लाड़ली बहना योजना के आवेदन करने वाली लगभग पांच लाख महिलाएं ऐसी हैं, जिनके बैंक खातों में अब तक डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) की सुविधा चालू नहीं हुई है। इन महिलाओं के बैंक खातों में अगले सप्ताह तक योजना के एक-एक हजार रुपये जमा कराए जा सकेंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग ने बैंकों को कहा है कि तकनीकी या अन्य तरह की कमियों को जल्द दूर कर राशि जमा करने की प्रक्रिया शुरू करें। वहीं, कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि जिन महिलाओं के खाते लंबे समय से निष्क्रिय हैं, उनके नए खाते खुलवा दें। योजना में एक करोड़ 25 लाख छह हजार 186 महिलाओं का पंजीयन हुआ है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को जबलपुर से योजना का विधिवत शुभारंभ किया और अब तक एक करोड़ 20 लाख महिलाओं के खातों में राशि पहुंच चुकी है। कलेक्टरों से कहा-जिन महिलाओं के खाते लंबे समय से निष्क्रिय हैं उनके नए खाते खुलवा दें।