top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय प्रशिक्षण सम्मेलन का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय प्रशिक्षण सम्मेलन का किया उद्घाटन


दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मेलन केंद्र में पहले राष्ट्रीय प्रशिक्षण सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने सभा को संबोधित भी किया। इस कॉन्क्लेव में केंद्रीय, राज्य और क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थानों के साथ ही सिविल सेवा प्रशिक्षण संस्थानों के 1500 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसका आयोजन सिविल सेवा प्रशिक्षण संस्थानों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना और देशभर में सिविल सेवकों के लिए प्रशिक्षण के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया था। इसमें केंद्र सरकार के विभागों, राज्य सरकारों और स्थानीय सरकारों के साथ-साथ निजी क्षेत्र के विशेषज्ञों ने भी विचार-विमर्श में भाग लिया।

Leave a reply