मध्य प्रदेश में मेडिकल कालेजों में प्रवेश 15 जुलाई से शुरू होगें
भोपाल- मध्य प्रदेश के सरकारी और निजी मेडिकल कालेजों में प्रवेश की प्रक्रिया 15 जुलाई से पंजीयन के साथ शुरू होगी। नीट का परिणाम इससे पहले जारी होने की प्रत्याशा में तैयारी की जा रही है। 13 सरकारी और 10 निजी कालेजों के लिए काउंसलिंग होगी। प्रवेश के लिए नियम तैयार किए जा रहे हैं। कुल सीटों में पांच प्रतिशत सरकारी स्कूल में पढ़े विद्यार्थियों के लिए आरक्षित रहेंगी। प्रवेश नियमों में इसका प्रविधान किया जा रहा है। चिकित्सा शिक्षा संचालनालय के अधिकारियों ने बताया कि अखिल भारतीय कोटे और राज्य कोटे की सीटों के लिए काउंसलिंग साथ में की जाएगी। पिछले साल तक राज्य कोटे की काउंसलिंग बाद में होती थी। एक जुलाई से काउंसलिंग की तैयारी सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए पांच प्रतिशत आरक्षण का लाभ देने के अलावा प्रवेश नियमों में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है। सीट लीविंग और अनिवार्य सेवा बांड की शर्तें यथावत रहेंगी। इसके पहले स्नातकोत्तर (एमडी-एमएस) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए काउंसलिंग एक जुलाई से कराने की तैयारी चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने की है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूल में पहली से आठवीं तक पढ़ाई की हो। इसके बाद नौवीं से 12वीं तक की पढ़ाई सरकारी स्कूल में की हो।
पांच प्रतिशत आरक्षण का इन्हें मिलेगा लाभ जिन विद्यार्थियों ने सरकारी स्कूल से कक्षा छठवीं से 12वीं तक नियमित पढ़ाई की हो।