गृहमंत्री अमित शाह गुजरात के पाटण पहुंचे, बोले- राहुल बाबा जब भी वैकेशन के लिए विदेश जाते हैं, तो वहां, भारत की बुराई करते हैं।
देश- गृहमंत्री अमित शाह आज शनिवार को गुजरात के पाटण जिले के सिद्धपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा- राहुल बाबा जब भी वैकेशन के लिए विदेश जाते हैं तो वहां भारत की बुराई करते हैं।
गृहमंत्री ने आगे कहा- राहुल बाबा को अपने पुरखों से सीखना चाहिए कि देश की मिट्टी पर देश की राजनीति की चर्चा की जाती है। अगर राजनीति की बात करना है तो देश में रहकर करना चाहिए। किसी नेता को विदेश जाकर अपने ही देश की निंदा करना शोभा नहीं देता।
यूपीए शासन के घोटाले जनता को अच्छी तरह से याद हैं
अमित शाह ने मोदी सरकार के 10 साल की यूपीए शासन के 10 साल की तुलना करते हुए कहा- राहुल बाबा दुनिया भर में भारत को बदनाम कर रहे हैं। जबकि मोदी सरकार के और यूपीए के 10 साल को भूल गए। लेकिन देश की जनता को यूपीए शासन के दौरान हुए 12 लाख करोड़ रुपए के घोटाले आज भी अच्छी तरह से याद हैं।
अगर बीजेपी के 9 साल के शासन काल की बात करें तो हमारे विरोधी भी हम पर आज तक भ्रष्टाचार का कोई आरोपी नहीं लगा सके हैं। ये नौ साल देश की आजादी के 75 साल के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखे जाएंगे। मोदी सरकार के इन 9 सालों में जनता के हितों के कार्य किये गये।