मध्य प्रदेश में जून के अंतिम सप्ताह में मध्य प्रदेश में प्रवेश करने के आसार है।
भोपाल- गर्मी और उमस से बेहाल लोगों के लिए राहत भरी खबर है। गुरुवार को दक्षिण.पश्चिम मानसून ने केरल में प्रवेश कर लिया है। मानसून के अगले 48 घंटों में पूरे केरल के अलावा तमिलनाडु और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में दस्तक देने की भी संभावना है। मानसून के जून के अंतिम सप्ताह में मध्य प्रदेश में प्रवेश करने के आसार है।
वैसे मप्र में मानसून के आने की संभावित तारीख 16 जून है। उधर अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के असर से प्रदेश हवाओं के साथ नमी आ रही है। इस वह से आंशिक बादल बने हुए हैं। कहीं.कहीं हल्की वर्षा भी हो रही है। वातावरण में नमी रहने के कारण उमस भी बढ़ रही है। उधर पिछले 24 घंटों के दौरान गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे तक उज्जैन में 36, खजुराहो में छह, मंडला में 1.4, सिवनी में 0.6, इंदौर में 0.2 मिलीमीटर वर्षा हुई।