देवारण्य योजना की समीक्षा
आयुष राज्य मंत्री श्री कावरे की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभाग की देवारण्य योजना में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौडा ने बताया कि जिला स्तर पर औषधीय पौधों की खेती करने वाले किसानों की पहचान कर ली गई है। मंत्री श्री कावरे ने जिले के मौसम के अनुकूल औषधीय पौधों की जानकारी तैयार करने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि करीब 26 हजार किसान, 10 हजार 340 एकड़ क्षेत्र में औषधीय पौधों की खेती कर रहे हैं। किसानों को प्रशिक्षण देने का कार्य भी निरंतर किया जा रहा है। देवारण्य की जिला स्तरीय समिति की बैठकें भी कलेक्टर की अध्यक्षता में लगातार हो रही हैं। प्रदेश में औषधीय फसलों
की मार्केटिंग की व्यवस्था के लिये डाबर समेत अन्य फार्मा कम्पनी के साथ एमओयू भी किये गये हैं।