top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << पीएम नरेंद्र मोदी की आज अजमेर में जनसभा

पीएम नरेंद्र मोदी की आज अजमेर में जनसभा


 राष्ट्रीय| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अजमेर दौरे पर हैं। किशनगढ़ एयरपोर्ट से पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर पहुंचेंगे। करीब 20 मिनट दर्शन और पूजा करेंगे। इसके बाद कायड़ विश्राम स्थली पर पहुंचेंगे। यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर अजमेर में जनसभा का आयोजन किया जा रहा है।सभा का मैनेजमेंट कुल 22 व्यवस्थाओं में बंटा है। हर व्यवस्था की कमान अनुभवी नेताओं को सौंपी गई है। इन व्यवस्थाओं में स्वच्छता और सभा कार्यालय, पंडाल, मंच माइक, सभा व्यवस्था, वाहन यातायात- पार्किंग, पेयजल, मीडिया, नगर सज्जा व प्रचार-प्रसार, आवाज, भोजन, ब्लॉक सुरक्षा, सोशल मीडिया, कार्यक्रम संचालन सहित अन्य व्यवस्थाएं शामिल है।.
8 लोकसभा और 45 विधानसभा पर फोकस

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने दावा किया कि सभा में प्रदेश की 8 लोकसभा और 45 विधानसभाओं सहित प्रदेशभर से 4 लाख लोग जुटेंगे। सभा के लिए 4 लाख स्क्वायर फिट का विशाल पंडाल बनाया गया है। पंडाल में व्यवस्था संभालने के लिए भाजपा नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। अलग-अलग 22 व्यवस्थाओं में भाजपा के अनुभवी नेताओं और कार्यकर्ताओं को लगाया गया है।

5 हजार से अधिक जवान और अधिकारी तैनात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा को लेकर सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही जिला पुलिस हाई अलर्ट पर है। राजस्थान के अन्य जिलों से साढ़े 5 हजार के करीब अधिकारियों और जवानों को सभा स्थल सहित जिले भर में तैनात किया गया है। ट्रैफिक के भी खास इंतजाम किए गए हैं। करीब 80 हजार वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है। मौसम के मद्देनजर 2 तरीके की पार्किंग व्यवस्था की गई है। बारिश होने पर अलग जगह वाहन पाक किए जाएंगे और यदि बारिश नहीं होती है तो निर्धारित स्थान पर वाहन पार्क होंगे।

Leave a reply