आत्म विश्वास से लबरेज कमलनाथ का कहना है- लोगों ने तय कर लिया है भाजपा को हराना है इसलिए कांग्रेस को जिताएंगे
कीर्ति राणा ,वरिष्ठ पत्रकार
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष-पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आंकड़ों की फेहरिस्त के साथ बात नहीं करते, वो यह स्वीकारने में भी नहीं हिचकते कि कांग्रेस में स्ट्रक्चलर डिफेक्ट है, जो मजबूती छिंदवाड़ा में है वैसा संगठन बाकी जगह नहीं लेकिन हम फिर सत्ता में आ रहे हैं। वो इसका सीधा सा कारण बताते हैं कि लोगों ने सोच लिया है भाजपा को हराना है इसलिए कांग्रेस को जिताएंगे।
स्थानीय अखबारों के संपादकों से चर्चा के दौरान उनका कहना था मैं चार स्तर पर सर्वे करवा रहा हूं टिकट दावेदारों में जिसका नाम तीन सर्वे में होगा वह मजबूत प्रत्याशी रहेगा।उस नेता को मैं चुनाव के तीन चार माह पहले ही इशारा कर दूंगा। टिकट चयन को लेकर कोई दबाव प्रभाव नहीं झेलूंगा, हालांकि इस बार जनता भाजपा से खफा है। उम्मीदवारों के बजाए इस बार मतदाता संगठन को महत्व देंगे।कांग्रेस में दूसरी पार्टी से तभी कोई नेता आएगा,जब स्थानीयकार्यकर्ता उसकी पैरवी करेंगे। भाजपा के कई नेता मेरे पास आते हैं।मैं यही बात उनसे भी कहता हूं।
▪️मुझे पहले ही जानकारी लग गई थी
सिंधिया एक लाख मतों से हारने वाले हैं
पिछले लोकसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया की हार को लेकर उनका कहना था ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव हार रहे हैं, यह बात मेरी सर्वे टीम ने बता दी थी। मैंने उन्हें फोन लगाकर कहा भी था कि लोकसभा चुनाव को हल्के में मत लेना, उनका कहना था मैं पांच लाख मतों से जीतूंगा। जबकि मतदान के पांच दिन पहले टीम ने बता दिया था कि वे एक लाख से ज्यादा वोटों से चुनाव हार रहे हैं।हुआ भी यही वो करीब सवा लाख मतों से हार गए थए।
▪️सोनिया गांधी, फर्नांडिस ने मेरी नहीं सुनी, छिंदवाड़ा में अपने मुताबिक संगठन खड़ा किया
कांग्रेस में स्ट्रक्चलर डिफेक्ट को स्वीकारते हुए उन्होंने कहा मंडलम और सेक्टर लेबल पर कांग्रेस जितनी मजबूत छिंदवाड़ा में है वैसी अन्यत्र नहीं। मैंने तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी से कांग्रेस संगठन को इसी स्तर पर मजबूत करने का सुझाव दिया था। उन्होंने ऑस्कर फर्नांडिस से बात करने को कहा। ऑस्कर का कहना था इसके लिए कांग्रेस विधान में संशोधन करना पड़ेगा, मैंने कहा भी कि हमारा विधान गीता-बाइबल तो है नहीं। मेरे सुझाव पर गौर नहीं किया गया तो मैंने छिंदवाड़ा में मंडलम, सेक्टर लेबल पर संगठन में कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी। इसी मजबूत नेटवर्क से छिंदवाड़ा में कांग्रेस इतनी मजबूत है कि सभी विधायक, जिला, जनपद अध्यक्ष कांग्रेस के हैं। महापौर चुनाव में मैंने एक होटल पर काम करने वाले को टिकट दिया तो विधायकों का कहना था हार जाएगा, इसे जानता कौन है, लेकिन वह डंके की चोट जीता। छिंदवाड़ा जैसा मजबूत संगठन पूरे प्रदेश में होना चाहिए।
▪️ये भाजपा आईटी सेल का खेल है, आमजन
राहुल गांधी की इमेज पप्पू वाली नहीं मानते
राहुल गांधी की जो इमेज सोशल मीडिया पर भाजपा की आईटी सेल बनाने की कोशिश करती है। उससे आम आदमी को कोई फर्क नहीं पड़ता। किसी गांव में जाकर पूछिए कि क्या राहुल गांधी पप्पू हैं तो ग्रामीण कहेंगे कि तो क्या हुआ मेरे बेटे का नाम भी पप्पू है। राहुल तो आम आदमी की बात करते हैं। वे तो हमारे जैसे हैं। राहुल जी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मैं पीछे चलता था, मैंने लोगों से 30 विधानसभा सीटों को लेकर फीडबेक लिया है।
▪️महाकाल लोक की योजना के लिए
तो स्वीकृति कांग्रेस शासन में मैंने दी थी
उज्जैन में महाकाल की सशुल्क व्यवस्था के मुद्दे पर वे बोले कि महाकाल को भक्तों से दूर करना गलत है। धर्म आचार और विचार का विषय है लेकिन भाजपा ने इसे राजनीतिक प्रचार का विषय बना दिया। महाकाल लोक का काम कांग्रेस सरकार ने शुरू किया था। अब उसे भाजपा सरकार भुना रही है। ये तो वैसा ही है कि बच्चा हमारे यहां हुआ और मिठाई भाजपा बांट रही है।
...000...