PM बोले - देश के 140 करोड़ लोग ही मेरा रिमोट कंट्रोल
विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के कर्नाटक दौरे पर हैं। आज पीएम का प्रचार अभियान का दूसरा दिन है। पीएम ने मूडबिद्री में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, देश के 140 करोड़ लोग ही मेरा रिमोट कंट्रोल हैं। मेरी जनता मेरे लिए भगवान है जबकि कांग्रेस तो कर्नाटक को अपने शाही परिवार का ATM बनाना चाहती है।
पीएम ने दुनिया में भारत के बढ़ते रुतबे को लेकर कहा कि यह मोदी के कारण नहीं बल्कि आपके एक वोट के चलते हो रही है। आप एक अच्छी सरकार को लाएंगे तो राज्य और देश का विकास होगा।पीएम बुधवार को तीन जनसभाएं करेंगे। पहली रैली मूडबिद्री में हो रही है। उसके बाद वह अंकोला जाएंगे और तीसरी रैली उनकी बेलहोंगल में होगी।