top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << अडानी विवाद पर गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान

अडानी विवाद पर गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान


 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज अडानी मामले पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए अडानी मु्द्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी। जिसमें होम मिनिस्टर ने कहा कि इस मामले में बीजेपी के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले में संज्ञान लिया है।
अमरीकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी सवालों के घेरे में हैं। रिपोर्ट में अडानी की कंपनियों पर शेयरों में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है। निवेशकों को गलत जानकारी देकर ऊंची कीमत पर शेयर बेचने का आरोप भी लगा है। अडानी पर प्रकाशित हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से अडाणी समूह की कंपनियों को भारी नुकसान पहुंचा है। अडाणी इंटरप्राइजेज सहित गौतम अडानी की अन्य सभी कंपनियों के शेयर में लगातार गिरावट जारी है। जिससे अडानी का नेटवर्थ भी काफी कम हुआ है। रिपोर्ट आने से पहले अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे गौतम अडानी अब 23 स्थान पर पहुंच चुके हैं। दूसरी ओर अडानी-हिंडनबर्ग मामले को देश का सियासी पारा भी लगातार हाई है। विपक्षी दल अडानी पर लगे आरोपों की उच्चस्तरीय जांच की मांग को अडिग है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी का अडानी के संबंध को लेकर सवाल उठाए है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। अडानी मुद्दे पर चल रहे इन तमाम गतिरोध के बीच आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का इस मुद्दे पर बड़ा बयान सामने आया है।

अडानी विवाद पर क्या बोले गृह मंत्री अमित शाह-

एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अडानी मु्द्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी। जिसमें होम मिनिस्टर ने कहा कि इस मामले में बीजेपी के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले में संज्ञान लिया है। हमे किसी बात से डरने की जरूरत नहीं है।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अमित शाह ने अडानी विवाद पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मामले का संज्ञान लिया है। कैबिनेट का सदस्य होने के नाते इस समय इस मुद्दे पर मेरा कुछ भी बोलना सही नहीं होगा। परन्तु इसमें भाजपा के लिए कुछ छुपाने के लिए नहीं है और न ही किसी बात से डरने की जरूरत है।


सबूत के साथ कोर्ट क्यों नहीं जाते विपक्षी दलः अमित शाह

केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्ष के खिलाफ कर रही है, इन आरोपों पर अमित शाह ने कहा- वे (कांग्रेस) कोर्ट क्यों नहीं जाते? जब पेगासस का मुद्दा उठाया गया था तो मैंने कहा था कि सबूत के साथ कोर्ट जाओ, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। वे 2002 से मोदी के पीछे हैं। हजारों साजिशों के बावजूद सच सामने आता है। लेकिन हर बार, मोदी जी मजबूत और अधिक लोकप्रिय बनकर सामने आते हैं।

Leave a reply