top header advertisement
Home - आपका ब्लॉग << शुभारंभ करेंगे मंगुभई, विज्ञापन में बिराजे शिवराज.?

शुभारंभ करेंगे मंगुभई, विज्ञापन में बिराजे शिवराज.?


श्री श्रीप्रकाश दीक्षित ,संपादक,जनहित मिशन डाट काम
                   शायद इसीलिए एमपी टूरिज्म के विज्ञापन का यह जुमला बतौर हास परिहास खूब इस्तेमाल किया जाने लगा है-एमपी ईईई...गजब है.महाकवि कालिदास की स्मृति में पवित्र नगरी उज्जैन में हर साल की तरह हफ्ते भर का कालिदास समारोह आयोजित किया गया है.समारोह का शुभारंभ राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल आज कर रहे हैं.इस अवसर पर सरकार ने आधे पेज का विशाल विज्ञापन अख़बारों में छपवाया है.मजे की बात यह की इसमे सबसे ऊपर मुख्यमंत्री शिवराज का दमकता फोटो तो है पर शुभारंभ करने वाले राज्यपाल मंगुभाई की तस्वीर नदारद है..? नोट करने वाली बात यह भी की इस नुमाइशी विज्ञापन में प्रधानमंत्री मोदी का फोटो भी नहीं है जबकि सरकार के विशाल विज्ञापनों में उनके साथ मोदीजी का फोटो जरूर रहता है. तीन दिनों से छपे रहे पूरे पेज के बड़े बड़े विज्ञापनों और कालिदास समारोह जैसे भामाशाह समारोह के विज्ञापन में भी इसे देखा जा सकता है.!

Leave a reply