top header advertisement
Home - आपका ब्लॉग << चीतों का सितारा पोषण,भावी पीढ़ी में कुपोषण..?

चीतों का सितारा पोषण,भावी पीढ़ी में कुपोषण..?


श्री श्रीप्रकाश दीक्षित ,संपादक,जनहित मिशन डाट काम
                   मध्यप्रदेश में श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आए चीतों की बेहद सतर्कता के साथ शानदार देखभाल हो रही है.यह जरूरी भी है क्योंकि अफ्रीका से लाकर एशिया में उन्हें बसाने के प्रयोग पर दुनिया भर के वन्यप्राणी विशेषज्ञों की नजर लगी हुई है.उनकी सितारा देखभाल पर खूब खबरें छप रही हैं और एक मादा चीता के गर्भवती होने का शुभ संकेत भी मिला है.उधर समूचा मध्यप्रदेश नवजात शिशुओं के कुपोषण के लिए बदनाम है जिसके कारण शिशु मृत्यु दर मे यह सबसे ऊपर रहता आया है.पर श्योपुर जिला कुपोषण के लिए कुख्यात रहा है और इस हकीकत पर पर्दा डालने के प्रशासन के हथकंडों का खुलासा हो चुका है.
                  चीतों की गहमागहमी के बीच जिले में कुपोषण पर फिर खबर आई है.सरकार परिणाममूलक कार्रवाई के बजाए घोषणाएं ज्यादा करती है.वह योजनाओं और कार्यक्रमों का अख़बारों में पूरे पेज के विज्ञापन छपवा खूब डंका पीटती है.पता नहीं क्यों ये विज्ञापन सबसे ज्यादा बिकने वाले अख़बार में नहीं छपाए जाते..?मतलब अख़बारों के आधे से ज्यादा पाठकों तक सरकार का संदेश पहुँच ही नहीं रहा..! महँगी विज्ञापनबाजी के बावजूद सरकारी  योजनाओं और कार्यक्रमों की असलियत खूब उजागर हो रही है.और तो और पार्टी के सिरोंज के मुखर विधायक उमाकांत शर्मा कन्या विवाह योजना में भ्रष्टाचार की पोल खोल चुके हैं.

                                                ...000...

Leave a reply