top header advertisement
Home - आपका ब्लॉग << दुखी प्रजा और स्मारकों,मूर्तियों और मंदिरों पर शिवराज की सरकार लुटा रही जनधन.!

दुखी प्रजा और स्मारकों,मूर्तियों और मंदिरों पर शिवराज की सरकार लुटा रही जनधन.!


श्री श्रीप्रकाश दीक्षित ,संपादक,जनहित मिशन डाट काम
             

लगता है मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान मध्यप्रदेश को स्मारकों,मूर्तियों और मंदिरों का राज्य बनाकर मानेंगे.उन्होंने इस मुहिम का ताजा ऐलान इंदौर में स्वर्गीय लता मंगेशकर की मूर्ति और संग्रहालय बनाने का किया है.भोपाल में स्वर्गीय मुख्यमंत्रियों की मंत्रालय में मूर्तियाँ स्थापित करने की घोषणा मूर्त रूप ले ही नहीं पा रही है क्योंकि उनके वारिस कुछ ना कुछ मीन मेख निकाल ही देते हैं.प्रदेश में आर्थिक तंगी से हैरान,परेशान और दुखी लोगो द्वारा खुद मरने और अपनो को मारने के खौफनाक हादसे हो रहे हैं.इन तमाम दुख दर्दों के बावजूद मुख्यमंत्री शिवराज मूर्तियो,मंदिरों और स्मारकों पर जनता का पैसा फूंके जा रहे हैं. स्वर्गीय लता मंगेशकर का जन्म इंदौर में हुआ था और उनके नाम पर फिल्म विभूतियों को प्रदेश सरकार हर साल पुरस्कार देती है.यहाँ सवाल उठता है की स्वर्गीय लता मंगेशकर ने अपनी जन्मभूमि के लिए क्या कुछ किया था..? पर खोजने पर भी इसका कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिलता जबकि स्वर्गीय लता जी करोड़ों करोड़ की स्वामिनी तो थीं ही.तो शिवराज सरकार को क्या सूझी जो उन पर जनता का पैसा लुटाने पर तुली हैं.शिवराज भिंड मे शौर्य स्मारक बनवाने जा रहे हैं जिसके लिए 77 लाख रुपये जारी कर दिए हैं.भोपाल मे अरबों की जमीन पर पचास करोड़ रुपये फूँक पहला शौर्य स्मारक वो बनवा ही चुके हैं. दुबारा गद्दी संभालते ही शिवराज ने मंत्रालय मे स्वर्गीय मुख्यमंत्रियों की मूर्तियाँ लगाने की घोषणा की.वहाँ चबूतरे 34 बन गए जबकि पूर्वों की संख्या तेरह है..! कुशाभाऊ ठाकरे,नानाजी देशमुख और सुषमा स्वराज की प्रतिमाएँ भी लगेंगी.सुषमाजी की प्रतिमा विदिशा में भी लगना है.ओंकारेश्वर मे 2161 करोड़ मे स्टेच्यू ऑफ वननेस बनेगा.शंकराचार्य की मूर्ति और महाकाल प्रोजेक्ट के लिए 1200 करोड़ का प्रावधान किया है.श्रीलंका मे सीता मंदिर के अलावा भोपाल में भारत माता मंदिर,वीर भारत मंदिर तथा गैसकांड और पद्मावती स्मारक का भी शिवराज ऐलान कर चुके हैं।

                                                                ...000...

Leave a reply