लंपी रोग : गायों का जीवन बचाने के लिए इंदौर के अमोल पाटिल ने शुरु किया अभियान गौ सेवकों के सहयोग से गौवंश का निशुल्क टीकाकरण
कीर्ति राणा ,वरिष्ठ पत्रकार
इंदौर।मवेशियों में तेजी से फैल रहे लंपी रोग से बचाव के लिए सरकार तो रोकथाम के उपाय कर ही रही है लेकिन सरकार के भरोसे तो रहा नहीं जा सकता। राष्ट्रीय गौ रक्षा वहिनी गौ सेवा संघ (भारत) के मप्र इकाई के अध्यक्ष अमोल पाटिल ने अपने मित्रों के सहयोग से गौवंश को लंपी रोगनाशक टीका निशुल्क लगाने का अभियान शुरु किया है।अधिकाधिक पशुपालक गौवंश को यह टीका लगा सकें इसलिए उन्होंने वॉटस एप नंबर भी जारी किया है। हर दिन 500 इंजेक्शन की डिमांड भी आ रही है।
सूचना मिलने पर टीम पहुंचती है टीकाकरण के लिए
राष्ट्रीय गौ रक्षा वहिनी गौ सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोल पाटील ने हिंदुस्तान मेल से चर्चा में बताया 14 सितंबर से गौवंश को टीकाकरण इंदौर शहर और ग्रामीण क्षेत्र की गौशालाओं में शुरु किया है। वॉट्स एप या मोबाइल पर जिस भी गौशाला से इंजेक्शन लगाने की सूचना मिलती है संघ से जुड़े 15 युवा सदस्यों के साथ वेटनरी डॉ आकाश योगी पहुंच जाते हैं। यूं तो एक इंजेक्शन का मूल्य 70 रु है लेकिन हम निशुल्क लगा रहे हैं। इस टीकाकरण के लिए गौसेवकों द्वारा आर्थिक सहयोग किया जा रहा है।
हर दिन 400-500 इंजेक्शन की डिमांड
गौवंश के लिए पशु पालकों द्वारा हर दिन कम से कम 500 इंजेक्शन की डिमांड इंदौर सहित आसपास के जिलों से आ रही है।देपालपुर और विजय नगर में एक-एक गाय पीड़ित, एक हजार गायों के टीकाकरण का लक्ष्य ,गौरक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ द्वारा यह अभियान 14 से शुरु किया। देपालपुर में लंपी रोग से पीड़ित एक गाय की जानकारी मिली है। विजय नगर में भी एक केस आया था लेकिन शासकीय टीम द्वारा टीका लगाने के बाद वह स्वस्थ हो गई। माँ नर्मदा गौशाला सनावादिया में 90, पंचकुइयां गौ शाला में 170, तुलसी नगर निपानिया में टीकाकरण किया गया।आज शनिवार को शहरी क्षेत्र की अन्य गौशाला के बाद रविवार को सांवेर क्षेत्र की गौशालाओं में सभी जगह टीकाकरण करेंगे।इंदौर की विभिन्न गौशालाओं से 400 टीके, बड़वानी जिले के बलवाड़ी सहित अन्य गांवों में 500 टीके भेज रहे।
टीके निशुल्क लगा रहे हैं, सूचना दें -पाटिल
राष्ट्रीय गौ रक्षा वहिनी गौ सेवा संघ (भारत) के प्रदेश अध्यक्ष अमोल पाटिल ने कहा टीके की निशुल्क प्राप्ति के लिए 88891-22122 नंबर पर जानकारी दे सकते हैं।इंदौर के बाद इस अभियान को प्रदेश स्तर पर चलाया जाएगा।उन्होंने गौ सेवकों से सहयोग की अपील के साथ ही पशु पालकों, गौशाला संचालकों से अनुरोध किया है कि लंपी रोग फैलने से पहले गौवंश का टीकाकरण करवा कर उनका जीवन सुरक्षित करें।
...000...