top header advertisement
Home - आपका ब्लॉग << नई उम्मीद की राजनीति के प्रतीक : अरविंद केजरीवाल !

नई उम्मीद की राजनीति के प्रतीक : अरविंद केजरीवाल !


 डॉ. चन्दर सोनाने

                  हाल ही में 5 राज्यों के चुनाव परिणाम में से 4 राज्यों में भाजपा ने अपना परचम फहरा दिया है , वहीं पंजाब में आम आदमी की पार्टी आप की आँधी में सब उड़ गए !  जिस तरह भाजपा के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी चुनाव परिणाम आने के अगले दिन ही गुजरात जाकर रोड़ शो में जुट गए , उसी प्रकार आप पार्टी के प्रमुख दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने भी पंजाब में मिली प्रचंड जीत को राष्ट्रीय फलक तक ले जाने की तैयारी शुरू कर दी है। 
                 आप पार्टी उत्तर प्रदेश और गुजरात में तिरंगा यात्रा निकालकर सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है ! इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल अपनी पार्टी को गुजरात , हरियाणा , हिमाचल से लेकर दक्षिण के राज्यों में भी अपनी पहचान और पकड़ बनाने की तैयारियों में जुट गए है ! उनका मकसद बड़ा ही स्पष्ट दिखाई दे रहा है , और वह है राष्ट्रीय स्तर पर खुद को मजबूती के साथ खड़ा करना ! और इसकी शुरुआत भी उन्होंने हरियाणा से कर दी है ! सुना यह जा रहा है कि एक वरिष्ठ आईएएस अपनी नौकरी से त्यागपत्र देकर आप पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं ! और वे अधिकारी हैं दबंग और ईमानदार छवि वाले आईएएस ऑफिसर श्री अशोक खेमका ! ये हरियाणा में विधानसभा के चुनाव के दौरान  मुख्यमंत्री के चेहरा घोषित हो सकते हैं ! और इस तरह आप पार्टी प्रमुख आगामी समय में होने वाले राज्यों के विधानसभा चुनाव में ईमानदार छवि वाले चेहरे तलाश करने में लग गए हैं !
                 आप पार्टी को पंजाब में मिली सफलता वास्तव में दिल्ली में किये गए कामों का पुरस्कार ही कहा जा सकता है ! हमारे देश में एक आदमी को चाहिए ही क्या ? बिना मशक्कत सस्ती दर पर पर्याप्त पानी और बिजली ! तो यह सब आप पार्टी दिल्ली में अपने दोनों कार्यकाल में दे ही रही है ! एक आम आदमी को और चाहिए , अपने बच्चे के सुनहरे भविष्य के लिए कम से कम राशि में अच्छी से अच्छी शिक्षा ! तो आम आदमी की इस पार्टी आप ने दिल्ली में वह कर दिखया है , जो पहले असंभव सा माना जाता रहा है ! आज दिल्ली के सरकारी स्कूल , प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर सभी आवश्यक सुविधाओं से सम्पन्न है । इसके साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों द्वारा इन सरकारी स्कूलों में अच्छी से अच्छी शिक्षा दी जा रही है ! और यह बात इन सरकारी स्कूलों के परीक्षा परिणाम सिद्ध कर रहे हैं ! आज दिल्ली में निजी स्कूलों से ज्यादा अच्छे परीक्षा परिणाम सरकारी स्कूलों के आ रहे हैं ! लोग निजी स्कूलों की तुलना में सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाना पसंद कर रहे हैं तो इसका श्रेय निःसंदेह मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल को ही जाता है ! आज शिक्षा पर अपने बजट की जितनी राशि दिल्ली सरकार खर्च कर रही है , उतनी राशि देश का कोई राज्य खर्च नहीं कर पा रहा है !
                 अब हम बात करते हैं ,  स्वास्थ्य की । वर्ष 2021-22 में दिल्ली सरकार अपने बजट का 14.39 प्रतिशत खर्च अपने राज्य के लोगों  के स्वास्थ्य पर कर रही है ! उलेखनीय है कि केंद्र सरकार वर्ष 2021-22 में अपने बजट का केवल 2.52 प्रतिशत ही स्वास्थ्य पर खर्च कर रही है ! देश के अन्य राज्यों का बजट दिल्ली की तुलना में कई गुना कम है ! आज दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों में सभी के लिए हर जाँच , ईलाज और दवाइयॉं मुफ्त में मिल रही है ! एक आम आदमी को और क्या चाहिए ? अपने और अपने परिवार में माता - पिता , पत्नी और बच्चों को बीमार होने पर समय पर चिकित्सा सुविधा आसानी से यदि मुहैया हो जाए तो इससे बढ़कर उसे और क्या चाहिए ? और यह सब असंभव सा काम कर दिखया है , आम आदमी की आप पार्टी ने ! और मोहल्ला क्लीनिक की सुविधा ने तो चमत्कार ही कर दिखाया है ! एक आम आदमी को अपने मोहल्ले में ही वह सब चिकित्सा सुविधा मिल रही है , जिसकी उसको बीमार पड़ने में बेहद जरूरत थी ! इस मोहल्ला क्लीनिक की तारीफ तो विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी की है ! दिल्ली की सभी सिटी बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा सुविधाओं से आप पार्टी की पैठ घर - घर हो ही गई है !
                  आप पार्टी के सफल दिल्ली मॉडल में आम आदमी को दी जा रही मुफ्त सुविधाओं की जब - जब विपक्षी दलों द्वारा आलोचना की गई तो मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल विपक्ष से ही प्रश्न करते हैं कि निर्माण कार्यों में हो रहे भ्रष्टाचार को प्रभावी तरीके से रोक लगाकर और समय से पहले निर्माण कार्यों को पूरा करने से हो रही बचत से यदि वे आम आदमी को कुछ मुफ्त सुविधाएँ दे रहे हैं , तो इसमें बुरा क्या है ? 
                उम्मीद तो यह भी की जा रही है कि पहले दिल्ली राज्य केंद्र शासित प्रदेश होने के कारण और केंद्र के इशारों पर उप राज्यपाल द्वारा आम आदमी के विकास कार्यों पर बेवजह जो रुकावट डाली जा रही थी , वह अब पंजाब में पूर्ण राज्य होने के अधिकारों से लैस होकर आम पार्टी अध्यक्ष श्री अरविंद केजरीवाल अपने मुख्यमंत्री के माध्यम से खुलकर तथा बिना किसी रोकटोक के आम आदमी के हित में और भी तेजी के साथ काम कर सकेंगे !
                 पाँच राज्यों के चुनावों में कांग्रेस की जो दयनीय हालात हो गई है , ऐसे माहौल में आम आदमी की पार्टी आप ने पंजाब में जो प्रचंड बहुमत प्राप्त कर सब पार्टियों को चौंका दिया है , उससे इस पार्टी और इसके मुखिया श्री अरविंद केजरीवाल से अब लोग उम्मीद लगा बैठे हैं ! दिल्ली में सफल दूसरी पारी में आम आदमी को दी गई चहुमुखी सुविधाओं ने आम लोगों के मन में एक नई उम्मीद जगाई है ! आज एक आम आदमी के लिए श्री अरविंद केजरीवाल एक नई उम्मीद की राजनीति के प्रतीक बन गए हैं ! आश्चर्य नहीं कि आने वाले पाँच या दस साल बाद वे आज की सबसे बड़ी और सशक्त पार्टी भाजपा के लिए एक प्रबल चुनौती बन कर सामने आ जाए ! 
               ----------०००-------

Leave a reply