top header advertisement
Home - धर्म << गोपाष्‍टमी : आज के दिन गाय की पूजा करने से बढ़ता है सौभाग्‍य

गोपाष्‍टमी : आज के दिन गाय की पूजा करने से बढ़ता है सौभाग्‍य



गोपाष्टमी के दिन गाय और बछड़ों की पूजा की जाती है और इस दिन गाय की उपासना से मनचाहे फल की प्राप्ति होती है. आज रविवार 22 नवंबर को गोपाष्टमी मनाई जा रही है. 

गोपाष्टमी कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. गोकुल, मथुरा, ब्रज और वृंदावन में यह पर्व काफी धूमधाम से मनाया जाता है.

आज 22 नवंबर को गोपाष्टमी का समापन रात 10 बजकर 51 मिनट पर होगा.

ये है पूजन विधि​
गोपाष्टमी के दिन रोली और चंदन से गौ माता का तिलक करें. इसके बाद पैर छुएं और उनका आशीर्वाद लें. ​फिर फूल, मेहंदी, अक्षत और धूप से उनकी पूजा करें. इसके बाद गौमाता को प्रसाद का भोग लगाएं.

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, इस दिन गौ माता की परिक्रमा और इसके बाद उन्हें कुछ दूर तक टहलाने की परंपरा है. इससे आपकी मनोकामना पूरी होगी और सुख-सौभाग्य में वृद्धि होगी.

Leave a reply