top header advertisement
Home - व्यापार << PAN card खो जाएं या खराब हो जाएं तो ऐसे बनवाऐं नया

PAN card खो जाएं या खराब हो जाएं तो ऐसे बनवाऐं नया


PAN Card । अक्सर हम देखते हैं कि जेब में रखा पैन कार्ड बार बार उपयोग करने या निकाले जाने के कारण धुंधला हो जाता है। ऐसे में जरूरत पड़ने पर वह उपयोगी नहीं रह जाता है। इसके अलावा यदि पैन कार्ड खो गया हो तो उसको फिर बनाना भी बड़ी मुश्किल का काम लगता है। लेकिन ऐसा नहीं है। स्थायी खाता संख्या (PAN) एक अनिवार्य दस्तावेज है, जो किसी भी वित्तीय लेनदेन के लिए जरूरी है, जैसे बैंक खाता खोलना, निवेश करना, लेनदेन करना आदि। यदि PAN कार्ड खो जाता है, या खराब हो जाता है या तो कार्ड को एक बार फिर रीप्रिंट कराया जा सकता है। पैन कार्ड को फिर से बनवाने के लिए इस प्रक्रिया का अपनाना होता है -

पैन कार्ड ऐसे फिर से बनवाएं
कार्ड के डिटेल में अगर कोई बदलाव नहीं हुआ है तो रीप्रिंट संभव है। इस सुविधा का लाभ पैन कार्ड धारक उठा सकते हैं, जिनके नए पैन आवेदन को एनएसडीएल e-Gov के माध्यम से प्रोसेस किया गया था या जिन्होंने आयकर विभाग के ई-फिलिंग पोर्टल पर PAN इंस्टेंट ई-पैन सुविधा का उपयोग करके पैन लिया था।

ऑनलाइन आवेदन https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html पर क्लिक करके किया जा सकता है

एक रिक्वेस्ट फॉर्म को पैन नंबर, आधार नंबर, जन्म तिथि आदि जैसे डिटेल के साथ भरना होगा। आवेदक को कार्ड के रीप्रिंट के लिए आधार डिटेल का उपयोग करने के लिए भी सहमति देनी होगी। फॉर्म जमा करने के लिए कैप्चा ऑथेंटिकेशन की चाहिए होगा।

पैन कार्ड फिर से बनवाने पर खर्च
कार्ड के रीप्रिंट में आपके पते पर कार्ड भेजने का शुल्क

भारत में भेजने के लिए 50 रुपया

भारत से बाहर भेजने के लिए 959 रुपया

कार्ड का डिस्पैच

रीप्रिंट कार्ड को आयकर विभाग के डेटाबेस में उपलब्ध संचार पते पर भेजा जाएगा।

इन बातों का रखें ध्यान
यदि UTIITSL वेबसाइट पर नए पैन के लिए आवेदन किया गया था, तो रीप्रिंट के लिए आवेदन निम्न लिंक पर किया जाएगा: https: //www.myutiitsl। com / PAN_ONLINE / homereprint रिकॉर्ड में अपडेट किया गया मोबाइल नंबर और पैन रिकॉर्ड एक समान होना चाहिए।

Leave a reply