ये है भारत का स्पाईडर मैन
कानपुर । आपने फिल्मों में स्पाइडर मैन तो देखा है, लेकिन हम आपको मिलवाने जा रहे है कि तीसरा कक्षा के एक छात्र से जो स्पाइडर मैन की तरह दीवार से चिपक कर चढ़ता है। इस छात्रा नाम है कि यसार्थ , जो तीसरी कक्षा का छात्र है। उसने कहा कि मैंने एक बार स्पाइडर मैन मूवी देखी और उसकी तरह दीवार पर चढ़ने की इच्छा हुई। पहली बार कोशिश की तो विफल हुआ फिर बार-बार कोशिश करते-करते चढ़ना सीख गया। उसने कहा कि वह बड़ा होकर IPS बनेगा ।