ICICI ने घटाई FD पर ब्याज दर
नई दिल्ली: ICICI Bank ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की है. अब 91 दिन से 184 दिन की FD पर आपको 3.50 परसेंट ब्याज मिलेगा. ICICI बैंक ने 7 से 29 दिनों की FD पर ब्याज दर 2.5 परसेंट कर दी है. 30 से 90 दिन में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज दर को 3 परसेंट कर दिया है. लेकिन बैंक ने 0.50 परसेंट की सबसे बड़ी कटौती 91 से 185 दिनों की FD पर की है, अब इस पर 4 परसेंट की बजाय 3.50 परसेंट ब्याज मिलेगा
185 से 289 दिनों की अवधि पर 4.40 परसेंट का ब्याज मिलेगा. ICICI बैंक ने 290 दिनों से 1 साल तक की मैच्योरिटी वाली FD पर ब्याज दरें 10 बेसिस प्वाइंट घटाकर 4.40 परसेंट कर दी हैं.
1 साल से 18 महीने से कम की अवधि पर अब ICICI बैंक के ग्राहकों को FD पर 5 परसेंट ही ब्याज मिलेगा. इसके ऊपर 18 महीने से ज्यादा और 2 साल से कम की FD पर 5.10 परसेंट इंटरेस्ट दिया जाएगा.
2 साल से लेकर 3 साल की FD पर ब्याज दरें 5.15 परसेंट हैं, 5 से 10 साल की FD पर 5.50 परसेंट ब्याज मिलेगा. ICICI बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट की नई दरें 7 सितंबर से लागू मानी जाएंगी. इससे पहले बैंक ने FD की ब्याज दरों में 10 अगस्त को भी कटौती की थी.
ICICI बैंक की नई FD दरें
अवधि ब्याज दर
7 दिन से 14 दिन 2.50 प्रतिशत
15 दिन से 29 दिन 2.50 प्रतिशत
30 दिन से 45 दिन 3 प्रतिशत
46 दिन से 60 दिन 3 प्रतिशत
61 दिन से 90 दिन 3 प्रतिशत
91 दिन से 120 दिन 3.5 प्रतिशत
121 दिन से 184 दिन 3.5 प्रतिशत
185 दिन से 210 दिन 4.40 प्रतिशत
211 दिन से 270 दिन 4.40 प्रतिशत
271 दिन से 289 दिन 4.40 प्रतिशत
290 दिन से 1 साल से 4.40 प्रतिशत
1 साल से 389 दिन 5 प्रतिशत
390 दिन से 18 महीने से कम 5 प्रतिशत
18 महीने से 2 साल 5.1 प्रतिशत
2 साल से 3 साल 5.15 प्रतिशत
3 साल से 5 साल 5.35 प्रतिशत
5 साल से 10 साल 5.50 प्रतिशत
ICICI Bank वरिष्ठ नागरिकों को दे रहा ज्यादा ब्याज
वरिष्ठ नागरिकों के लिए ICICI बैंक की विशेष FD योजना को 'ICICI Bank Golden Years' नाम दिया गया है। 'ICICI Bank Golden Years' के तहत साधारण एफडी से 0.80 परसेंट ज्यादा ब्याज मिल रहा है. इसके तहत 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए निवेश किया जा सकता है. इसमें 2 करोड़ रुपए तक निवेश कर सकते हैं.
ICICI बैंक के अलावा कुछ और बैंकों के FD रेट्स पर भी एक नजर डाल लीजिए
SBI के FD रेट्स
अवधि ब्याज
7 से 45 दिन 2.90 प्रतिशत
46 से 179 दिन 3.90 प्रतिशत
180 से 210 दिन 4.40 प्रतिशत
211 से 1 साल से कम 4.40 प्रतिशत
1 से अधिक और 2 साल से कम 5.10 प्रतिशत
2 से अधिक और 3 साल से कम 5.10 प्रतिशत
3 से अधिक और 5 साल से कम 5.30 प्रतिशत
5 से अधिक और 10 साल से कम 5.40 प्रतिशत
HDFC बैंक के FD रेट्स
अवधि ब्याज दर
7 से 14 दिन 2.50 प्रतिशत
15 से 29 दिन 2.50 प्रतिशत
30 से 90 दिन 3.00 प्रतिशत
91 दिन से 6 महीने 3.50 प्रतिशत
6 महीने 1 दिन से 9 महीने 4.40 प्रतिशत
9 महीने 1 दिन से 1 साल से कम 4.40 प्रतिशत
1 साल 5.10 प्रतिशत
1 साल 1 दिन से 2 साल 5.10 प्रतिशत
2 साल 1 दिन से 3 साल 5.15 प्रतिशत
3 साल 1 दिन से 5 साल 5.30 प्रतिशत
5 साल 1 दिन से 10 साल 5.50 प्रतिशत
केनरा बैंक के FD रेट्स
अवधि ब्याज दर
7 से 45 दिन 3 प्रतिशत
46 से 90 दिन 4 प्रतिशत
91 से 179 दिन 4 प्रतिशत
180 से 1 साल से कम 4.50 प्रतिशत
1 साल 5.40 प्रतिशत
1 से अधिक और 2 साल से कम 5.35 प्रतिशत
2 से अधिक और 3 साल से कम 5.35 प्रतिशत
3 से अधिक और 5 साल से कम 5.30 प्रतिशत
5 से अधिक और 10 साल से कम 5.30 प्रतिशत