इस व्यक्ति ने तोड़ा सबसे ज्यादा देर तक बर्फ में रहने का रिकॉर्ड
मेल्क, ऑस्ट्रिया: ऑस्ट्रिया में एक व्यक्ति ने शनिवार को बर्फ के टुकड़ों से भरे एक बक्से में रहकर अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. उसने बर्फ के बक्से में कुल ढाई घंटे बिताए.
रिपोर्ट के मुताबिक आस्ट्रिया के रहने वाले जोसेफ कोएबेरी अपना खुद का बिजनेस करते हैं. उन्होंने शनिवार को कांच के एक बक्से में कंधे तक भरे बर्फ के टुकड़ों के बीच दो घंटे 30 मिनट 57 सेकेंड का समय बिताया.
जोसेफ ने कहा कि जमा देने वाले गलन से बचने के लिए वे अपना ध्यान सकारात्मक विचारों पर केंद्रित करने करने की कोशिश कर रहे थे. ऐसा करते- करते उन्हें ठंड का ज्यादा अहसास नहीं हुआ और वे ज्यादा समय बिता पाए.
जानकारी के मुताबिक जोसेफ ने पिछले साल बर्फ से भरे बक्से में रहने का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस बार वह पिछले समय से 30 मिनट देर तक बर्फ के टुकडों वाले बक्से में रहे.