1 सितंबर से नए यूजर्स को पूरे 30 दिन फ्री मिल रहा जियो फायबर
रिलायंस जियो कंपनी अपने ग्राहकों को एक और सौगात देने जा रही है। कंपनी के नए ग्राहकों के लिए JioFiber पूरे 30 दिन फ्री ट्रायल पर मिलने जा रहा है। कंपनी ने 1 सितंबर से नए यूजर्स के लिए अपनी टैरिफ प्लान में बदलाव किया है। नए टैरिफ प्लान में लोकडाउन के मुश्किल समय में ग्राहकों को अधिक से अधिक फायदा पहुंचाया जा रहा है। JioFiber का फ्री ड्रायल बिना किसी शर्त के साथ दिया जा रहा है। इसमें 150 Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड नेट मिलेगा। इसके साथ एक सेट टॉप बॉक्स दिया जा रहा है, जिस पर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के 10 ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन है। कॉलिंग तो पूरी तरह फ्री है ही। यदि 30 दिन बाद सेवा पसंद नहीं आता है तो लौटा सकते हैं। कंपनी की ओर से ग्राहक से कोई सवाल नहीं पूछा जाएगा।
NEW JIOFIBER PLANS: जानिए क्या है खास
1. अनलिमिटेड इंटरनेट
2. जितनी अपलोड स्पीड, उतनी ही डाउनलोड स्पीड
3. मात्र 399 रुपए प्रति माह से शुरू होने वाला प्लान
4. बिना किसी अतिरिक्त खर्च के टॉप 12 ओटीटी एप्स का सब्सक्रिप्शन।
जरूर ध्यान रखें ये महत्वपूर्ण तारीखें
1 सितंबर से एक्टिव होने वाले नए JioFiber के ग्राहकों को 30 दिन का फ्री ट्रायल मिलेगा।
मौजूदा JioFiber उपयोगकर्ताओं को नीचे बताए अनुसार विशेष लाभ मिलेगा:
सभी मौजूदा JioFiber ग्राहकों के प्लान को नई टैरिफ योजनाओं के लाभों से अपग्रेड किया जाएगा।
15 से 31 अगस्त के बीच आने वाले किसी भी JioFiber ग्राहक को MyJio में वाउचर के रूप में 30 दिन का मुफ्त ट्रायल लाभ दिया जाएगा।