ये है अनोखा साइकिल स्कूटर, आगे से स्कूटर, पीछे से साइकिल
लुधियाना । जिले के लक्खोवाल के कक्षा आठवीं के एक छात्र ने अपने पिता के साथ मिलकर एक ऐसी साइकिल बनाई है जो आगे से स्कूटर है और पीछे से साइकिल। कक्षा आठवीं के छात्र हरमनजोत ने बताया, "लॉकडाउन के दौरान इसे तैयार किया है, ये 15 दिन में तैयार हुआ। इसे बनाने में करीब 10,000 रुपये का खर्च हुआ।"