top header advertisement
Home - जरा हटके << सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह फोटो, क्‍या आप पहचानते है ?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह फोटो, क्‍या आप पहचानते है ?



इस तस्‍वीर को गौर से देखकर पहचानने की कोशिश करें। आपको क्‍या नज़र आ रहा है। आपकी सहूलियत के लिए हम इतना बता देते हैं कि समुद्र के पानी के भीतर हरी घास पर बहुत सलीके से तैर रहा यह जीव इस अंदाज में पहले कभी नज़र नहीं आया था। यह एक स्थिर चित्र है जो कि वीडियो से लिया गया है। इसका पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया तो वायरल हो गया। यूजर्स इस पर एक से बढ़कर मज़ेदार कमेंट्स दे रहे हैं। यह फोटो ओडिशा में पदस्‍थ भारतीय वन सेवा के अधिकारी Susanta Nanda ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर कल ही पोस्‍ट किया है। इसे अभी तक 16 हजार से अधिक लाइक्‍स मिल चुके हैं और इसे 145 से अधिक बार री-ट्वीट और कमेंट किया गया है। एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि यह बहुत ही सुंदर दृश्‍य है। इसका पूरा श्रेय उस शख्‍स को जाता है जिसने इसे शूट कर लिया है। कई यूजर्स ने कहा कि इस तरह का दृश्‍य उन्‍होंने पहली बार ही देखा है। आइये अब आपको इसकी हकीकत भी बता देते हैं। यह असल में एक मगरमच्‍छ है जो किसी मछली की भांति आहिस्‍ते से तैरता हुआ पानी के साथ बहा जा रहा है। इसे देखकर लगता ही नहीं है कि यह मगर भी हो सकता है।

https://twitter.com/susantananda3/status/1298610755210600455

 

Leave a reply