एक सितंबर से बदल जाएंगे LPG, EMI, Home Loan, Airlines से जुड़े नियम
1 September 2020 : एक सितंबर से आम आदमी से जुड़ी कई सेवाओं के नियमों में बदलाव होने वाला है। इसके साथ ही सरकारी स्तर पर नई घोषणाएं हो सकती हैं, वहीं धर्म कर्म के मामले में भी नए प्रसंगों का आरंभ हो रहा है। जिन सेवाओं में बदलाव होगा उनमें मुख्य रूप से LPG, Home Loan, EMI, Airlines आदि शामिल हैं। हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस के दाम बदलते हैं। इस बार दाम घटने की उम्मीद है। पहली तारीख से एयरलाइन्स का किराया भी बढ़ने वाला है। वहीं होम लोन, पर्सनल लोन पर मिले मोरेटोरियम की अवधि समाप्त हो सकती है, इसके चलते ग्राहकों को EMI चुकाना पड़ सकती है। जहां तक धर्म कर्म की बात है, इस दिन से पितृ पक्ष का आरंभ होने जा रहा है। सबसे अहम ऐलान अनलॉक 4 का हो सकता है। इसके साथ ही स्कूलों व कॉलेजों को दोबारा खोले जाने को लेकर जरूरी घोषणा हो सकती है। जानिये इनका आप पर क्या असर होगा।
अनलॉक 4 Unlock 4 का ऐलान संभव
देश में घोषित अनलॉक 3 की अवधि 31 अगस्त को खत्म होने जा रही है। इस दौरान देश में आवश्यक सेवाएं बहाल हैं लेकिन सार्वजनिक परिवहन एवं उपक्रम अभी बंद हैं। पहली तारीख को केंद्र सरकार, गृह मंत्रालय की ओर से अनलॉक 4 की नई गाइडलाइन जारी की जा सकती है। अभी तक लागू हुए तीनों अनलॉक में नाइट कर्फ्यू में ढील दी जा चुकी है। अनलॉक 4 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा कर सकते हैं। यदि अनलॉक 4 लागू होता है तो उसका स्वरूप कैसा रहेगा, इस पर सबकी निगाहें हैं।
घट सकते हैं LPG सिलेंडर के दाम
पेट्रोलियम कंपनियां महीने की पहली तारीख को घरेलू एवं कमर्शियल गैस के दाम रिवाइज करती हैं। इस साल की शुरुआत में रसोई गैस सस्ती हुई थी। यह क्रम लॉकडाउन के बाद भी दो महीनों तक जारी रहा लेकिन उसके बाद जून से गैस के दाम बढ़ना शुरू हो गए। पिछली बार अगस्त में हालांकि महानगरों में गैस के दाम घटे थे लेकिन दो महीनों से ग्राहकों को गैस की सब्सिडी नहीं मिल रही है, इसके चलते वे परेशान हैं। सितंबर से उम्मीद है कि गैस के दाम घटेंगे।
जेब पर पड़ सकता है EMI का बोझ, खत्म होगा मोरेटोरियम
EMI चुकाने वाले ग्राहकों को जेब पर झटका लगता है क्योंकि कोविड-19 संकट की वजह से लोन ग्राहकों की EMI पर इस वर्ष मार्च में जो रोक लगी थी, वह 31 अगस्त को समाप्त हो रही है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) व पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की तरफ से अगले हफ्ते फैसला होने की संभावना है। बैंकिंग सेक्टर में इसे आगे बढ़ाने को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पा रही है। खुदरा लोन (होम, आटो, पर्सनल लोन जैसी सावधि कर्ज योजनाओं के तहत लिए गए लोन) को किस तरह से जारी रखा जाए, इसका खाका स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।
JEE Mains, NEET की परीक्षाएं होंगी
जेईई मेंस की एक से छह सितंबर के बीच होने वाली परीक्षाओं के लिए प्रवेश प्रत्र जारी हो चुके हैं। जेईई मेंस और नीट का आयोजन सितंबर में निर्धारित तिथियों पर ही होगा। कोरोना काल में हो रही इन परीक्षाओं के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने दिशानिर्देश जारी किए हैं। परीक्षार्थिंयों के लिए मास्क और ग्लव्स पहनना अनिवार्य किया गया है। जिनके पास यह नहीं होगा, उन्हें सेंटर पर इसे उपलब्ध कराने के लिए भी कहा गया है। 13 सितंबर को होने वाली नीट की परीक्षा के लिए भी 99 फीसद से ज्यादा छात्रों को पहली पसंद के शहरों में ही सेंटर दिए गए हैं। एनटीए के दिशानिर्देशों में सभी केंद्रों को परीक्षा से पहले और परीक्षा के बाद सैनिटाइज करने के लिए कहा गया है। करीब 6.49 लाख आवेदकों ने इसे डाउनलोड भी कर लिया है। जेईई मेंस परीक्षा के लिए करीब 8.58 लाख छात्रों ने आवेदन किया है।
एक सितंबर से चल सकती है मेट्रो
पूरे देश में एक सितंबर से मेट्रो ट्रेन की सेवाएं फिर शुरू हो सकती हैं। इसी हफ्ते जारी होने वाले अनलॉक-चार के दिशानिर्देशों में गृह मंत्रालय मेट्रो ट्रेन संचालन की अनुमति देने पर विचार कर रहा है। वैसे राज्य सरकारें चाहें तो कोरोना की स्थानीय स्थिति को देखते हुए इसके परिचालन पर रोक लगा सकती हैं। स्कूल, सिनेमाघर और बार खोलने की अनुमति फिलहाल नहीं मिलेगी। मेट्रो के परिचालन की अनुमति मिलने से शहरी क्षेत्रों में लोगों को आवाजाही में आसानी होगी जिससे आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
स्कूलों के खुलने पर हो सकता है फैसला
सरकार सितंबर माह से देशभर में सभी स्कूलों को खोलने की अनुमति दे सकती है। कोरोना संक्रमण के चलते बंद पड़े देशभर के स्कूलों में सितंबर माह से फिर रौनक छा सकती है। मौजूदा समय में कई कार्य स्थल को खोलने की अनुमति दी जा चुकी है तो स्कूलों को भी सेफ्टी गाइडलाइन के साथ शुरू किया जा सकता है। इसे लेकर स्कूलों की जवाबदेही भी तय की जाए ताकि कोई भी सेफ्टी गाइडलाइन का उल्लंघन न कर सके। स्कूलों के लिए यह सेफ्टी गाइडलाइन एनसीईआरटी ने तैयार की है। इसमें बच्चों के बीच की दूरी दो गज रखने, मास्क लगाने, हाथ को साबुन से साफ रखने, क्लास को हर दिन सैनिटाइज करने, असेंबली आयोजित नहीं करने, हाथ धुले बगैर बच्चों को कुछ भी नहीं खाने को लेकर जागरूक करने आदि पर सुझाव दिए गए हैं।
महंगा हो जाएगा फ्लाइट का किराया
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 1 सितंबर से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से उच्च विमानन सुरक्षा शुल्क (एएसएफ) वसूलने का फैसला किया है। घरेलू यात्रियों के लिए एएसएफ को अगले महीने से शुरू होने वाले 150 रुपये से बढ़ाकर 160 रुपये कर दिया जाएगा और अंतरराष्ट्रीय यात्री 1 सितंबर से एएसएफ के रूप में 4.85 अमेरिकी डॉलर के बदले 5.2 अमेरिकी डॉलर का भुगतान करेंगे। एयरलाइंस यात्रियों द्वारा टिकट बुक किए जाने के समय एएसएफ वसूलती है फिर सरकार को देती है। एएसएफ का काम देश भर के हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए किया जाता है। मंत्रालय ने पिछले साल भी ASF को बढ़ाया था।
शुरू होगी इंडियो एयरलाइन्स की उड़ानें
बजट एयरलाइंस इंडिगो ने अपनी उड़ानें स्टेप बॉय स्टेप शुरू करने का एलान किया है। 1 सितंबर से प्रयागराज, कोलकात्ता एवं सूरत उड़ान भी शुरू हो जाएगी। भोपाल-लखनऊ रूट पर कंपनी 180 सीटों वाली एयर बस-320 चलाएगी। यह उड़ान सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को संचालित होगी। पहली उड़ान 26 अगस्त बुधवार को भोपाल पहुंचेगी। कंपनी ने समर शेड्यूल में ही भोपाल से प्रयागराज, आगरा, कोलकात्ता, सूरत, अहमदाबाद एवं आगरा उड़ान शुरू करने का एलान किया था लेकिन कोरोना काल सहित कुछ कारणों से उड़ानें शुरू नहीं हो सकीं। अब कंपनी ने प्रयागराज, कोलकात्ता एवं सूरत उड़ान का शेड्यूल जारी कर 1 सितंबर एवं इसके बाद की तारीखों में बुकिंग शुरू कर दी गई है।
तर्पण का पर्व पितृ पक्ष होगा आरंभ
पितरों के तर्पण करने का पितृपक्ष 1 सितंबर से हो रहा है। यह पर्व सर्वपितृ अमावस्या 17 सितम्बर तक चलेगा। इस बार पितृपक्ष में पुष्य नक्षत्र का योग रहेगा, जिससे इन दिनों में भी आमजन खरीदारी कर सकेंगे। इस बार पितृपक्ष में सात सर्वार्थ सिद्धि योग, पांच सिद्धि योग, सात अमृत योग, एक अमृत सिद्धि योग, एक त्रिपुष्कर योग के साथ 13 सितंबर को रवि पुष्य नक्षत्र भी आएगा जो कि सोमवार की दोपहर तक रहेगा। पुष्य नक्षत्र व अन्य शुभ योगों के कारण इस बार पितृपक्ष में पितरों की कृपा बरसेगी और लोग ज्वेलरी, वाहन, इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण, गृह उपयोगी वस्तुओं की खरीदारी कर सकेंगे। भाद्रपक्ष शुक्ल्पक्ष पूर्णिमा से अश्वनी कृष्ण पक्ष अमावस्या के बीच जो भी दान धर्म किया जाता है वह सीधा पितरों को प्राप्त होने की मान्यता है। पितरों को भोजन ब्राह्मण और पक्षियों के माध्यम से पहुंचता है।
कॉमन लॉ एंट्रेंस टेस्ट (क्लैट) इसी महीने
कंसोर्टियम ऑफ लॉ स्कूल द्वारा आयोजित किया जाने वाला कॉमन लॉ एंट्रेंस टेस्ट (क्लैट)- 2020 7 सितंबर को होगा। टेस्ट की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के पास अब कुछ ही दिन बचे हैं। टेस्ट के विशेषज्ञों का कहना है कि इन दिनों विद्यार्थियों को प्रश्नों को हल करने की प्रैक्टिस बेहतर करने पर जोर देना चाहिए। इस बार क्लैट बदले हुए पैटर्न पर होगा। पेपर में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। विद्यार्थियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती समय पर ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों के जवाब देना रहेगा। विद्यार्थियों को प्रश्न हल करने के लिए 120 मिनट मिलेंगे। क्लैट में लॉजिकल रीजनिंग, इंग्लिश, जीके, लीगल और मैथ्स से प्रश्न पूछे जाते हैं। इस वर्ष पेपर पैटर्न बदलने से अंग्रेजी, जीके और लीगल के प्रश्न पैराग्राफ बेस्ड पूछे जाएंगे।