मछलियों को देख यूं ठहर गया सॉंप, वीडियो वायरल
न्यूयॉर्क: शिकागो के शेड एक्वेरियम (Shedd Aquarium) ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक रोचक वीडियो क्लिप साझा की है. जिसमें एक हरे रंग का बोआ सर्प (Boa Snake) एक फिश एक्वेरियम में मछलियों को उत्सुकता से देख रहा है. इस वीडियो को 'ए स्नेक ऑन ए फील्ड ट्रिप' कहा गया है.
हर साल 20 लाख मेहमानों का स्वागत करने वाले शेड एक्वेरियम ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'सांप भी बहुत उत्सुक हो जाते हैं! अकेली पेंगुइन ही नहीं हैं जो एक्वेरियम के चारों ओर चक्कर काटती है- यह बोआ सर्प भी मछलियों को देखकर मोहित लग रहा है.'
यह वीडियो वायरल हो गया है और अब तक इसे 24.2 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है.
https://twitter.com/shedd_aquarium/status/1296919069371883520
इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो को लेकर यूजर्स ने टिप्पणियां भी की हैं. इनमें से कुछ जवाब रोचक थे. एक यूजर ने लिखा, 'मुझे एक जानवर की दूसरे को लेकर प्रतिक्रिया देखकर बहुत अच्छा लगा.'
एक अन्य ने लिखा, "जब भी आप Shedd में हों, तो इस सांप को देखना चाहिए!"
कुछ उपयोगकर्ताओं ने यह भी सोचा कि सांप अपने भोजन को देख रहा है. लिहाजा एक ने टिप्पणी की, 'वह स्पष्ट रूप से दोपहर के भोजन की तलाश में है.'
बोआ सांप को लेकर यह ध्यान देने योग्य बात है कि अपने जन्म के समय यह पीले-नारंगी से लेकर ईंट जैसे लाल रंग का हो सकता है लेकिन एक साल का होने के दौरान ही यह धीरे-धीरे चमकीले हरे रंग का हो जाता है.