top header advertisement
Home - व्यापार << दुनियाभर में डाउन हुआ जीमेल का सर्वर

दुनियाभर में डाउन हुआ जीमेल का सर्वर


दुनियाभर के कई देशों में गूगल (Google) की लोकप्रिय ईमेल सर्विस जीमेल (Gmail) का सर्वर गुरुवार को डाउन हो गया, जिसकी वजह से यूजर्स कहीं भी मेल नहीं भेज पा रहे थे. Gmail के डाउन होने की समस्या की शिकायत यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शिकायत की. दो महीनों में यह दूसरी बार है जब जीमेल को इतने बड़े पैमाने पर नुकसान उठाना पड़ा है. इस साल जुलाई में, Google उपयोगकर्ताओं के पास भारत में एक मुश्किल समय था क्योंकि जीमेल सेवाएं घंटों के लिए डाउन हो गईं थीं.

भारत और कुछ अन्य देशों में उपयोगकर्ताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर शिकायत की कि वे जीमेल और अन्य Google सेवाओं का उपयोग करने में असमर्थ हैं.

डाउन डिटेक्टर ने बताया कि Google सर्वरों के साथ एक आउटेज था. उपयोगकर्ताओं ने जवाब दिया कि वे समस्या को हल करने के लिए काम कर रहे थे.  डाउन डिटेक्टर ने कहा था कि लगभग 62 फीसदी उपयोगकर्ताओं ने जीमेल के साथ समस्याओं की सूचना दी है, जो ईमेल भेजने या प्राप्त करने में असमर्थ हैं. Gmail के ठप होने की समस्या भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और जापान समेत दुनियाभर के कई देशों में देखी गई है.

इस परेशानी के बारे में गूगल को भी जानकारी हो गई है और गूगल ने कहा है कि वह जल्द से जल्द इस एरर को फिक्स करने के लिए काम कर रहा है. वहीं Youtube के सर्वर में भी समस्या बतायी जा रही है, जिससे लोगों को वीडियो अपलोड करने में परेशानी हो रही है. गूगल ने कहा है कि जीमेल की समस्या 1.30 बजे तक ठीक कर दी जाएगी, इसके लिए टीम काम कर रही है.

इन सेवाओं में आ रही है दिक्कत
रिपोर्ट्स की मानें, तो गूगल की कुल छह सेवाओं में शिकायत आई है. जीमेल, ड्राइव और यूट्यूब के अलावा गूगल मीट, गूगल वॉइस और गूगल डॉक्स पर भी यूजर्स कुछ तकनीकी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. इंटरनेट पर नजर रखने वाली डाउनडिटेक्टर वेबसाइट के मुताबिक जीमेल में समस्या 20 अगस्त को सुबह 9 बजे आई. बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा 62 प्रतिशत  समस्या फाइल अटैचमेंट की, 27 प्रतिशत  लॉगिन की और 10 प्रतिशत  मैसेज रिसीव नहीं होने की है.

यूट्यूब पर यह समस्या 19 अगस्त से ही आने लगी थी. इसमें अपलोडिंग की समस्या 51 प्रतिशत , वीडियो देखने की 42 प्रतिशत , जबकि वेबसाइट न खुलने की समस्या 24 प्रतिशत  है. गूगल पर सबसे ज्यादा 84 प्रतिशत  समस्या लॉगिन की है. गूगल ड्राइव पर 76 प्रतिशत  समस्या फाइल सिंक नहीं होने की है. स्टेटिस्टा की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में जीमेल के लगभग 150 करोड़ यूजर्स हैं. इनमें से करीब 32 करोड़ यूजर्स भारत में ही हैं. वहीं, जीमेल के दुनियाभर में 200 करोड़ यूजर्स हैं.

Leave a reply