top header advertisement
Home - व्यापार << अब अपनों गिफ्ट कर सकते है Personal Accident Policy, SBI General Insurance ने लॉन्च किया ये उत्पाद

अब अपनों गिफ्ट कर सकते है Personal Accident Policy, SBI General Insurance ने लॉन्च किया ये उत्पाद



अब आप अपने खास लोगों को इंश्योरेंस पॉलिसी भी गिफ्ट कर सकेंगे. देश की प्रमुख जनरल इंश्योरेंस कंपनियों में शुमार SBI General Insurance ने एक पॉलिसी को लॉन्च किया है. शगुन- गिफ्ट एन इंश्योरेंस (Shagun-Gift an Insurance) नाम से लॉन्च की गई पॉलिसी को किसी भी व्यक्ति को गिफ्ट किया जा सकता है. इस पॉलिसी को बीमा नियामक इरडा से भी मंजूरी मिल चुकी है. 

इस तरह से रखा है प्रीमियम
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ पी सी कांडपाल ने कहा कि शगुन एसबीआई जनरल की एक अलग तरह की पॉलिसी है. भारतीय संस्कृति में हम अपनी उपलब्धियों या शुभ मुहूर्त पर एकदूसरे को गिफ्ट देते हैं या लिफाफा पकड़ाते हैं. इसी को ध्यान में रखकर शगुन की परिकल्पना की गई है. यही वजह है कि इस पॉलिसी का प्रीमियम 501, 1001 और 2001 रुपये रखा गया है.

इन मौकों पर कर सकते हैं गिफ्ट
किसी के परीक्षा पास करने, नई कार खरीदने, नया घर लेने, जन्मदिन, शादी, सालगिरह, नई बाइक खरीदने या कॉलेज में एडमिशन पर इसे गिफ्ट किया जा सकता है.

मिलेगा पर्सनल एक्सीडेंट कवर
शगुन इंश्‍योरेंस पॉलिसी पाने वाले को पर्सनल एक्सीडेंट कवर मिलेगा. इसके तहत बीमित व्यक्ति की दुर्घटना में मौत और आंशिक या पूर्ण विकलांगता की स्थिति में पूरी वित्तीय सुरक्षा (Financial Security) प्रदान करती है. इसके तहत एम्बुलेंस का खर्च भी कवर किया जाएगा. दुर्घटना में गाड़ी या घर को नुकसान होने पर बीमा राशि का 1 फीसदी या 25 हजार रुपये (जो भी कम हो) का भुगतान किया जाएगा. इसे 18 साल से लेकर 65 साल तक के व्यक्ति को गिफ्ट किया जा सकता है. इस इंश्योरेंस की अवधि 1 साल की रहेगी.

Leave a reply