top header advertisement
Home - जरा हटके << बॉक्‍स से बाहर आई 2400 साल पुरानी ममी

बॉक्‍स से बाहर आई 2400 साल पुरानी ममी


जयपुर । गुलाबी नगरी जयपुर में एक 20 वर्षीय युवती की ममी बीते 2400 साल से बॉक्स में रखी हुई है। बीते 130 साल से इस युवती की ममी के बॉक्स को खोला नहीं गया है, लेकिन जयपुर में 14 अगस्त को हुई मूसलाधार बारिश ने शहर में काफी नुकसान पहुंचाया। जब बारिश थम गई तो तबाही का मंजर सामने आया। तब पता चला कि जयपुर के अल्बर्ट हॉल म्यूजियम में भी बारिश के कारण काफी तबाही हुई क्योंकि यहां करीब चार फीट तक पानी भर गया था। इस कारण म्यूजियम के बेसमेंट की गैलरी में रखी करीब 2400 साल पुरानी ममी के चार फीट ऊंचे बॉक्स तक बारिश का पानी पहुंच गया था। हालांकि बारिश का पानी ममी के बॉक्स को छू पाता, उससे पहले ही म्यूजियम के कर्मचारी आनन-फानन में ममी के बॉक्स लेकर सुरक्षित स्थान की ओर भागे।

थोड़ी देर हो जाती तो खराब हो जाती ममी
अल्बर्ट हॉल के अधीक्षक डॉ राकेश छोलक ने बताया कि बारिश का पानी ममी से सिर्फ चार से पांच दूर ही था। समय रहते कांच तोड़कर ममी को सुरक्षित बाहर लिया गया। अगर सिर्फ पांच मिनट की भी देरी हो जाती तो यह 2400 साल पुरानी ऐतिहासिक ममी पानी में डूब जाती और इसकी भरपाई कर पानी मुश्किल हो जाता। पुरातत्व विभाग के डायरेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा ने बताया कि म्यूजियम में पानी भर जाने के कारण करीब 2-3 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। बारिश में भीग चुकी सैंकड़ों फाइलें चार दिन से सुखाई जा रही है।

130 साल पहले काहिरा से लाए थे ये ममी

20 साल की इस युवती की ममी 130 साल पहले मिस्र के काहिरा शहर से लाई गई थी। इस ममी के साथ इसका इतिहास, जन्म और मृत्यु का उल्लेख, ममी बनाने का तरीका आदि जानकारी सुरक्षित रखा गया है।

तूतू नाम की युवती की है ये ममी
यह ममी मिस्र के प्राचीन नगर पैनोपोलिस के अखमीन इलाके से मिली थी। यह ममी 322 से 330 ईसा पूर्व के टौलोमाइक युग की है। इस ममी को 130 साल पहले भारत लाया गया था। ऐसा माना जाता है कि यह युवती खेम देवता के उपासक पुरोहितों के परिवार की सदस्य मानी जाती है।

Leave a reply