top header advertisement
Home - जरा हटके << मॉं दुर्गा को पहनाया चॉंदी का मॉस्‍क, हाथों में अस्‍त्र-शस्‍त्र की जगह सैनिटाईजर

मॉं दुर्गा को पहनाया चॉंदी का मॉस्‍क, हाथों में अस्‍त्र-शस्‍त्र की जगह सैनिटाईजर



कोलकाता: देश में कोरोना (Corona) के कहर के बीच अब त्योहारी सीजन भी शुरू हो गया है. सरकार लगातार इस महामारी को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है ताकि लोग कम से कम अपने घरों से निकलें और इसे फैलने से रोका जा सके. इस बीच कोलकाता में एक दुर्गा पूजा (Durga Pooja) पंडाल बड़े ही अनोखे ढंग से Covid-19 को लेकर जागरूकता फैला रहा है. 

सोमवार (17 अगस्त, 2020) को खूंटी पूजा के दौरान पंडाल ने लकड़ी से बनी दुर्गा मां की एक प्रतिमा का अनावरण किया. दिलचस्प बात यह है कि माता को चांदी का मास्क पहनाया गया था. 

यह मास्क 4 ग्राम चांदी से बना है. इसके अलावा माता के 10 हाथों में हथियारों और फूलों की बजाय सैनेटाइजर थे. 

आपको बता दें कि खूंटी पूजा एक लकड़ी के फ्रेम पर की जाती है. इस पूजा के बाद से ही पश्चिम बंगाल में माता की मूर्ति बनाने की शुरुआत होती है. 

कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस साल खूंटी पूजा में देरी हुई है. इस साल दुर्गा पूजा 22 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक मनाई जाएगी. 

Leave a reply