स्वतंत्रता दिवस पर SBI ने दिया अपने ग्राहकों को ये खास तोहफा
देश के सबसे बड़े बैंक ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स को खास तोहफा दिया है। SBI ने देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स को खास तोहफा प्रदान किया है। ऐसे खाताधारकों को कई तरह के चार्ज से मुक्ति मिल गई है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 15 अगस्त के दिन ट्विटर अकाउंट के जरिए यह जानकारी शेयर की। इसके अनुसार, इन कस्टमर्स को अब SMS अलर्ट और मिनिमम बैलेंस के चार्ज से मुक्ति मिल गई है। इन्हें इन सेवाओं के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। ग्राहक के खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बैकिंग सर्विस मैसेज के लिए लगने वाले चार्ज को बैंक ने अब खत्म कर दिया है। अब ग्राहक को इसके लिए कोई तयशुदा चार्ज नहीं देना होगा।
इसके अलावा ग्राहकों को अब अकाउंट में मिनिमम बैलेंस की चिंता से भी मुक्ति मिल गई। सेविंग्स अकाउंट में अब मिनिमम बैलेंस नहीं होने पर भी कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा। SBI के ट्वीट के अनुसार, बैंक के ऐप SBI YONO से बैंकिंग सेवाओं का पूरा लाभ उठाया जा सकता है। इस एक ऐप के जरिए ग्राहकों को कई ऐप्स की झंझटों से मुक्ति मिल सकती है। इस ऐप के जरिए आप ट्रेन टिकट भी बुक कर सकते हैं और बैंक इस ऐप पर कई तरह के ऑफर्स भी देता है। इसमें डिस्काउंट तथा तत्काल कैशबैक जैसे ऑफर्स मिलते हैं।